उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत विशेष अतिथि के रूप में हुए शामिल
*नई दिल्ली/दलजीत अजनोहा : सीडरब्रुक यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा नई दिल्ली में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से छात्र, शिक्षाविद और गणमान्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा सांसद श्री तीरथ सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा से विशेष बातचीत में श्री रावत ने सभी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने भारत की नई शिक्षा नीति की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए इसे देश को वैश्विक ज्ञान केंद्र बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह नीतियाँ युवाओं के समग्र विकास, कौशल वृद्धि और शिक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।
श्री रावत ने यूनिवर्सिटी और आयोजनकर्ताओं को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की।
समारोह में डिग्रियों का वितरण किया गया और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शैक्षणिक उपलब्धियों और भारत-अमेरिका शैक्षणिक संबंधों का उत्सव मनाया गया।