गढ़शंकर/सैला खुर्द, 20 दिसंबर: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पद्दी सूरा सिंह में, पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार प्रिंसिपल कृपाल सिंह के नतृत्व में मेगा पीटीएम तथा अभिभावकों की वर्कशॉप आयोजित की गई। इस मौके स्कूल में आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी तथा दिल्ली के पूर्व शिक्षा मत्री श्री मनीष सिसोदिया और पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व स्थानीय विधायक स. जय कृष्ण सिंह रौड़ी विशेष रूप से पहुंचे तथा स्कूल प्रबंधों व पीटीएम का जायजा लिया। प्रिंसिपल कृपाल सिंह ने
मुख्य अतिथि श्री मनीष सिसोदिया तथा डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी का हार्दिक स्वागत किया। इस मौके डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने स्कूल की प्राप्तियों तथा स्टाफ की महनत पर प्रकाश डाला। श्री मनीष सिसोदिया ने संबोधित करते स्कूल की प्रशंसा की तथा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब के स्कूलों की बदलती नुहार तथा किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत रूप से बात की तथा इस मौके विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से बातचीत करते स्कूल की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (सस) श्रीमती गुरिंदरजीत कौर, जिला डाइट प्रिंसिपल हरजिंदर कौर, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, डिप्टी स्पीकर केज्ञ ओ.एस.डी चरनजीत चन्नी, डीएसपी दलजीत सिंह खख, शिक्षा माहिर चरण दास, सुच्चा राम गांव के सरपंच जरनैल सिंह, एसएमसी सदस्य तथा समूह स्टाफ उपस्थित था।
