सीसे स्कूल करियां का वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह आयोजित : विद्यायक नीरज नैय्यर ने मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

by
नशे से दूर रहे युवा:विधायक नीरज नैय्यर
ए एम नाथ। चंबा, 4 जनवरी :
सदर विधायक नीरज नैय्यर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करियां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर नीरज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की योजना बनाई जा रही है। अध्यापकों की कमी को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले 10 स्कूलों को राज्य स्तर पर तथा जिला स्तर पर 5-5 स्कूलों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर और कक्षाओं में सुधार लाया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों के सीखने के बेहतर अनुभव प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है, जहां विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के उपाय किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
विधायक ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश के 4000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा दिया, जिसके तहत उनकी देख-रेख, शिक्षा और आत्मनिर्भर बनाने का जिम्मा प्रदेश सरकार का कानूनी दायित्व है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 25 हजार रुपए का अनुदान प्रदान कर रही है।
उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेलकूद,तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हमारी बहुमूल्य सम्पदा है उनकी उर्जा का सकारात्मक सदुपयोग करके सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि चंबा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रांम पंचायत में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान निर्मित किये जायेंगे। उन्होंने ज़िला को पयर्टन की दृष्टि से विकसित करने तथा श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान चंबा हेलिपेड से गोरीकुंड तक हेली टैक्सी सेवा शुरू करने के प्रयास की बात भी अपने सम्बोधन में कही।
स्कूल के विद्यार्थियों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
नीरज ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए स्कूल को 11 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार, डिप्टी डीईओ जितेंद्र सूर्या, सहायक अभियंता हंसराज चौहान, प्रधान दीपक, म्यूजिक प्रवक्ता गुलशन पाल व कनिष्ठ अभियंता शकील सहित काफी मात्रा में स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रेन ट्यूमर के भारत में चौंकाने वाले आंकड़े : 40,000 से 50,000 लोगों में ब्रेन ट्यूमर का हर साल :

रोहित जसवाल । होशियारपुर 11 जनवरी: विभिन्न प्रकार की न्यूरो समस्याओं और उनके उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लिवासा अस्पताल होशियारपुर के डॉक्टरों की एक टीम ने आज मीडिया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एनएसपी पोर्टल पर छात्रवृत्ति योजना हेतू आवेदन आमंत्रित

एएम नाथ। शिमला :  उच्च शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि राज्य और केंद्र प्रायोजित प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना-2025-26 के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

188 साल बाद हुआ शांत महायज्ञ का आयोजन : शिक्षा मंत्री ने थुंदल में आयोजित शांत महायज्ञ में की शिरकत

शिमला, 01 दिसंबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के थुंदल में आयोजित ठौड़ माता थुंदल नास शांत महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ठौड़ माता थुंदल नास शांत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रिटायर्ड IAS के सौतेले बेटे ने जीजा संग मां से किया रेप : अश्लील वीडियो बनाकर करने लगे अलग अलग तरह की डिमांड, पांच दिनों तक घर के कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा

मां-बेटे के रिश्ते को सबसे पवित्र माने जाते हैं, लेकिन इस रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया । राजधानी में एक रिटायर्ड आईएएस की पत्नी ने अपने सौतेले बेटे पर रेप...
Translate »
error: Content is protected !!