अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला किया गया है। स्वर्ण मंदिर के बाहर उन पर गोली चलाई गई है। वे श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब आज दूसरे दिन वह पहुंचे थे। गोली चलाने वाले व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसके पास से पिस्टल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान जिला गुरदासपुर के डेरा बना नानक के नारायण सिंह चाैड़ा के ताैर पर हुई है।वह दल खालसा से संबंधित बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद सुखस्कर्मियों ने आरोपी का हाथ ऊपर कर दिया जिससे गोली हवा में चल गई और सुखबीर सिंह बादल की चारों और घेरा बना लिया । जिसके चलते सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बीच गए।