सुनील जाखड़ को भाजपा पंजाब की कमान : कांग्रेस के किले को ध्वस्त करने, जाट और हिंदू मतदाताओं को भी लामबंद करने की योजना

by

भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व कांग्रेसी सुनील जाखड़ को भाजपा ने पंजाब की कमान सौंप दी है। भाजपा अब सुनील जाखड़ की कमान में पंजाब में कांग्रेस के किले को ध्वस्त करना चाहती है। वहीं जाट और हिंदू मतदाताओं को भी लामबंद करने की योजना है। एक साल पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले सुनील जाखड़ को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पंजाब में जाखड़ का अच्छा राजनीतिक तजुर्बा है। हिंदू और जाट समाज में उनकी अच्छी पकड़ है, हिंदू नेता होने के बावजूद सिखों में भी खूब लोकप्रिय हैं। सुनील जाखड़ के पास पंजाब की राजनीति में बेहतरीन अनुभव है।
भाजपा में आने से पहले सुनील जाखड़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से उनकी अच्छी नजदीकी को भाजपा भुनाने की पूरी तैयारी में है। 2022 में भाजपा को सात फीसदी से कम वोट मिले थे। वहीं पार्टी महज दो सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी थी। तीन कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के बाद पंजाब में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पार्टी की छवि को भी गहरा झटका लगा है। 2022 में भाजपा ने अश्वनी शर्मा की अगुवाई में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में अब भाजपा सुनील जाखड़ के सहारे इस नुकसान की भरपाई करना चाहती है।
सुनील जाखड़ के पिता डॉ. बलराम जाखड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। वह 10 साल तक लोकसभा अध्यक्ष भी रहे थे। जाखड़ परिवार का पंजाब के अबोहर जिले में बड़ा राजनीतिक रसूख है और पड़ोस के जिलों में भी उनकी पकड़ मजबूत है। 2002 से 2017 तक जाखड़ अबोहर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। इस दौरान वह पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं। फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद गुरदासपुर लोकसभा सीट से सुनील जाखड़ ने जीत दर्ज की थी।

You may also like

पंजाब

स्कूटी सवार पति-पत्नी से पर्स लूटने वाले दो आरोपियों पर केस दर्ज

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने परषोतम लाल के बयान पर दो आरोपियों के विरुद्ध चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में परषोतम लाल पुत्र गियान चंद निवासी खड़ोदी थाना माहिलपुर...
पंजाब

एमिनेंस स्कूलों की तरह सभी छात्रों को 4000 रुपये की यूनिफॉर्म दे मान सरकार : -आम स्कूल के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये और एमिनेंस स्कूल के लिए 4000 रुपये

गढ़शंकर, 21 जुलाई : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह, महासचिव मुकेश कुमार और वित्त सचिव अश्वनी अवस्थी ने पंजाब सरकार द्वारा केवल 117 ऐमिनेंस स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों...
पंजाब

चब्बेवाल पुलिस ने दो लाख बीस हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में अज्ञात पर केस दर्ज

चब्बेवाल – चब्बेवाल पुलिस ने रोशन लाल के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दो लाख बीस हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। रोशन लाल पुत्र चनन राम...
पंजाब

जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने गांव फलाही में निकाली वातावरण जागरुकता रैली

होशियारपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अध्यापक सीता राम बांसल व लाईब्रेरियन संतोष यादव के नेतृत्व में गांव फलाही में वातावरण जागरुकता रैली निकाली। इस रैली को प्रिंसिपल रंजू...
error: Content is protected !!