सुशील कालिया आत्महत्या मामले : पूर्व भाजपा विधायक केडी भंडारी, राजकुमार शर्मा, अंजू शर्मा, अक्षय शर्मा सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

by

जालंधर में कांग्रेस से पूर्व पार्षद सुशील कालिया आत्महत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को सुसाइड नोट में मौत के लिए जिम्मेदार ठहराने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिछले 2 दिन से पुलिस जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कह रही थी, लेकिन कार्रवाई ना होने से आहत परिवार ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कार्रवाई ना होने के विरोध में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर थाने को घेरकर बैठे हुए थे। एडीसीपी 1 बलविंदर सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पूर्व भाजपा विधायक केडी भंडारी, राजकुमार शर्मा, अंजू शर्मा, अक्षय शर्मा सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वार्ड-64 से कांग्रेस पार्षद रहे सुशील कालिया उर्फ विक्की ने जहरीला पदार्थ निगलकर शनिवार शाम को खुदकुशी कर ली थी। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें पूर्व भाजपा विधायक केडी भंडारी सहित कई नामचीन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। यह भी आरोप लगाया कि उन पर जालसाजी का केस दर्ज हुआ तो उसकी एवज में जज व पुलिस अधिकारियों के नाम पर 15 लाख रुपये वसूले गए हैं और परेशान भी किया जा रहा है। जहरीला पदार्थ निगलने के बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था।
कांग्रेस पार्षद सुशील उर्फ विक्की कालिया उनके बेटे अंशुमन और रिश्तेदारों के खिलाफ पिछले साल पुलिस ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। सुशील कालिया और उनके परिजनों पर विधायक निधि के दुरुपयोग का आरोप लगा था। सुशील कालिया ने तो केस में पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय से जमानत ले ली थी, लेकिन उनके बेटे को हाईकोर्ट से जामनत नहीं मिली थी। इसके बाद जमानत का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था, लेकिन वहां पर भी कोई राहत नहीं मिली थी।
विधायक बावा हेनरी ने अपनी विधायक निधि से उत्तरी हलके में छह वेलफेयर सोसायटियों को 10-10 लाख की ग्रांट जारी की थी। जो ग्रांट जारी हुई थी वह बैंक खाते से तो निकल गई, लेकिन आगे इस्तेमाल नहीं हुई। प्रदेश में सत्ता पलट हुआ तो मौजूदा सरकार ने इसकी एडीसी से जांच करवाई। इसमें पार्षद सुशील कालिया और उनके बेटे अंशुमन समेत 20 लोगों को दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस ने सभी को नामजद किया था।
सुसाइड नोट : सुसाइड नोट में विक्की कालिया ने लिखा है कि उन्हें पूर्व विधायक केडी भंडारी ने काफी परेशान किया है। इसलिए वह खुदकुशी कर रहे हैं। इसके अलावा जिक्र किया कि उन्होंने 18 अगस्त को राजकुमार शर्मा उसकी पत्नी अंजू शर्मा व आकाश शर्मा को फोन किया कि मेरे केस में मदद कर दो। इसके लिए 20 लाख रुपये मांगे गए। इन लोगों ने कहा कि 15 लाख रुपये तो जज व पुलिस को देने हैं और पांच लाख कुछ लोगों को देने हैं। उन्होंने कहा था कि पांच लाख रुपये भूषण लूथर, जतिंदर चोपड़ा, गिन्नी चोपड़ा, राजन शारदा, करितका शारदा को पैसे देकर मुंह बंद करना पड़ेगा। मेरे को ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये लिए गए। राकेश मल्होत्रा गुड्डू से 4 लाख 65 हजार की राशि लेनी है, जिसने मुझे ब्लैकमेल करके ली है। केडी भंडारी का नजदीकी जय महेंद्रू भी इसमें शामिल है।
सरकारी ग्रांटों में किया था हेरफेर : केडी भंडारी
पूर्व विधायक केडी भंडारी का कहना है कि सुशील कालिया विक्की ने सरकारी ग्रांटों में हेरफेर किया था। कई सोसायटियों के लोग गबन की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस पर उन्होंने सुशील कालिया विक्की के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज करवाया था। इस केस में वह खुद शिकायतकर्ता हैं। इसलिए उनका नाम सुसाइड नोट में लिखा गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शारीरिक और मानसिक रोगों का योग के माध्यम से हो रहा समाधान : होशियारपुर में ‘सी.एम. दी योगशाला’ के तहत लग रही हैं नियमित योग कक्षाएं

होशियारपुर, 8 अक्टूबरः पंजाब सरकार की पहल ‘सी.एम.दी योगशाला’ के अंतर्गत पूरे पंजाब में योग का व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है। इस योजना के तहत विभिन्न जिलों में योग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे लोगों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

पंथ और परिवार में हमेशा पंथ ही चुनूंगा…खालसा राज्य का सपना देखना कोई अपराध नहीं, यह गर्व की बात -माताजी द्वारा कल दिए गए बयान के बारे में पता चला तो मेरा दिल बहुत दुखी हुआ

वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने खुद को अपनी मां के बयान से अलग कर लिया है। उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि...
article-image
पंजाब

सीएम को मारने की धमकी : एसएफजे के नेता पन्नू पर पंजाब में एफआईआर

चंडीगढ़ :  आतंकवादी संगठन सिख फार जस्टिस (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू खिलाफ पंजाब में एफआईआर दर्ज हुई है। पन्नू ने कल संगरुर के काली माता मंदिर के बाहर खालिस्तानी नारे लिखने की...
पंजाब

पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश : जीरा शराब फैक्टरी बंद करने की सीएम की घोषणा के खिलाफ कंपनी पहुंची हाईकोर्ट

चंडीगढ़ : जीरा की मालब्रोस शराब फैक्टरी को बंद करने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के एलान पर कोई कार्रवाई न करने का आदेश जारी करने की मांग वाली अर्जी पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!