सेक्टर 74, 90 और 91 के निवासियों ने डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

by

प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

अभिषेक पराशर l  मोहाली :  सेक्टर 90 से चप्पड़चिड़ी जाने वाली सड़क पर प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में निवासी धरना स्थल पर पहुँचे और प्रशासन तथा नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सेक्टर 74, 90 और 91 की जॉइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन बलदेव सिंह ने कहा कि रिहायशी इलाकों के पास डंपिंग ग्राउंड बनाना लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे बदबू, मक्खियों और मच्छरों के फैलाव से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा, जिसका बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में निवासियों ने हाईकोर्ट से केस जीता है, जिसमें स्पष्ट आदेश है कि सितंबर तक यहाँ कूड़ा डालना पूरी तरह बंद किया जाए। लेकिन अफ़सोस की बात है कि निगम और स्थानीय विधायक इस अदालती आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। यह न केवल लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है बल्कि माननीय न्यायालय की अवमानना भी है।

निवासियों ने साफ चेतावनी दी कि वे अपने इलाके में किसी भी हालत में कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे। उन्होंने माँग की कि प्रशासन तुरंत इस निर्णय को रद्द करे और डंपिंग ग्राउंड के लिए कोई वैकल्पिक स्थान चुने, जहाँ रिहायशी इलाकों को नुकसान न पहुँचे। माननीय हाई कोर्ट की ओर से नियुक्त लोकल कमिश्नर अर्शदीप सिंह बराड़ भी धरना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने निवासियों और एसोसिएशन की समस्याएँ सुनीं, लोगों का आक्रोश देखा और माना कि प्रशासन हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है।

अर्शदीप सिंह बराड़ ने आश्वासन दिया कि वह पूरी स्थिति की जानकारी माननीय हाई कोर्ट के जज तक पहुँचाएँगे। साथ ही उन्होंने निवासियों और एसोसिएशन से कहा कि वे निश्चिंत रहें—हाई कोर्ट के आदेश की उल्लंघना किसी भी संस्था को नहीं करने दी जाएगी।

बड़ी संख्या में गाँव और संस्थाओं की भागीदारी:-इस विरोध प्रदर्शन में पिंड चपड़चिड़ी, पिंड लांडरा, पिंड लखनौर, पिंड छज्जूमाजरा समेत मोहाली की कई सामाजिक संस्थाएँ भी शामिल हुईं और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की।

निवासियों की अपील:-क्षेत्र के सभी निवासियों ने सरकार, वर्तमान एवं पूर्व नेताओं से आग्रह किया है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए और इस डंपिंग ग्राउंड की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बब्बर खालसा आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ : 6 अत्याधुनिक पिस्तौल, 4 ग्लॉक 9एमएम और 2 पीएक्स5 (.30 बोर) बरामद

अमृतसर ।  स्थानीय ऑपरेटिव ओंकार सिंह 6 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार गैंगस्टर अर्शदीप के नार्को-हवाला कार्टेल का भी पर्दाफाश अमृतसर, एजेंसी। अमृतसर पुलिस ने शनिवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़...
article-image
पंजाब

बिजनेस स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा स्कालरशिप वितरित

गढ़शंकर :14 जुलाई: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज के कामर्स/इकनॉमिक्स विभाग के अधीन बिजनेस स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा विभाग के जरुरतमंद विद्यार्थियों को स्कालशिप प्रदान की गई। बिजनेस स्टूडेंट एसोसिएशन जो कि एक रजिस्टर्ड संस्था...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हेरोइन के साथ पंजाब का व्यक्ति हिमाचल में गिरफ्तार

एएम नाथ। कुल्लू । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में पंजाब के व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के तार कहां कहां जुड़े हैं, इस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में चुनाव की तारीखें घोषित : 12 नवंबर को मतदान , 8 दिसंबर को होगी वोटो को गिनती

नई दिल्ली :चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियां की घोषणा करते हुए 12 नवंबर को मतदान करने की एलान कर दी ही। चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तिथियों की...
Translate »
error: Content is protected !!