सेना भर्ती में होगी कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना, प्रतिभागियों को लानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट

by
एडीसी ने भर्ती रैली स्थल का किया निरीक्षण, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए
ऊना  – इंदिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में 17 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाली सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं को लेकर आज जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने रैली स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने हिमुडा के अधिकारियों को 14 मार्च तक भर्ती के लिए रैली स्थल पर अनिवार्य रुप से फेंसिंग का कार्य पूर्ण करने को कहा गया।
बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि भर्ती रैली के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान उम्मीदवारों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित दो गज की दूरी, हाथों की स्वच्छता और मास्क का प्रयोग जैसे मानकों का पालन करना होगा। रैली के दौरान उम्मीदवारों के नजदीकी संपर्क में आने वाले अधिकारियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट्स के प्रयोग किए जाने बारे भी बैठक में चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए आने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, जो कि निर्धारित प्रपत्र पर पंजीकृत मैडिकल डॉक्टर द्वारा जारी किया होना चाहिए।
एडीसी ने इंदिरा स्टेडियम के आप-पास व सडक पर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने जलशक्ति, स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सेना भर्ती के समय अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सेना भर्ती के समय सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे तथा बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने एचआरटीसी के अधिकारियों को अन्य जिलों के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी अर्जित सेन, एएसपी विनोद धीमान, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी, आरटीओ रमेश चंद कटोच, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार, प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक देवेन्द्र चंदेल, जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, तहसीलदार विजय राय, मेजर डीके व मेजर आदित्य पाल, हिमुडा के एसडीओ विपिन कुमार, एचआरटीसी के ट्रैफिक मैनेजर दर्शन सिंह, एमसी ऊना के जेई राजिन्द्र सैणी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

1.5 करोड़ गंवाए : बेटे संग हथकड़ियों में लौटीं लवप्रीत की आपबीती

 कमर से लेकर पैरों तक जंजीरों से बांध दिया गया और हमारे हाथों में हथकड़ी लगा दी गई… केवल बच्चों को बख्शा गया।’ ये आपबीती है अमेरिका से डिपोर्ट हुए 104 भारतीयों में शामिल...
article-image
पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रहमलीन सतगुरू लाल दास जी महाराज भूरीवालों के 134 वें अवतार दिवस को समर्पित तीन दिवसीय संत समागम का शुभारंभ

जगतगुरू आचार्य बाबा गरीबदास रचित बाणी के प्रचार प्रसार के चलते लाखों की तदाद में संगत अंध विशवास, टूणे टामणे से दूर रह कर परमार्थ मार्ग के साथ जुड़ कर आपनाजीवन को सुधार रही...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पैदल सचिवालय जाते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों से आत्मीय भेंट

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने ओक ओवर स्थित अपने आवास से पैदल सचिवालय जाते हुए मार्ग में स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों से आत्मीय भेंट की। मुख्यमंत्री ने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

नगर निगम शिमला चुनाव : कांग्रेस ने गारंटियों से परहेज कर, जनता के सामने रखी वचनबद्धता

शिमला : नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र जारी कर दिया इससे पहले कांग्रेस ने नगर निगम शिमला चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही 10 गारंटियां लेकर आने...
Translate »
error: Content is protected !!