धर्मशाला : सोशल मीडिया पर दोस्ती कर जिला चंबा की एक महिला से 13 लाख की ठगी कर डाली और अब ठगी के बारे में पीड़ित महिला ने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। महिला से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिर व्यक्ति ने 13 लाख रुपये यह ऑनलाइन ठगी की है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जिला चंबा के रहने वाली एक महिला से एक व्यक्ति से दोस्ती हुई । महिला को व्यक्ति ने खुद को यूके का निवासी बताया था । कुछ दिन तक दोनों में फेसबुक पर चैटिंग होती रही। फिर शातिर ने चंबा निवासी महिला को एक गिफ्ट भेजने की बात कही। इसके बाद उसने महिला को विदेश से उपहार का ऑफर दिया, जिसकी एवज में महिला से कभी कस्टम ड्यूटी तो कभी बैंक का हवाला देकर शातिर ने विभिन्न 12 से 13 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 13 लाख रुपये ऐंठ लिए। शातिर व्यक्ति ने महिला को पहले कस्टम ड्यूटी की एवज में पैसे जमा करवाने की बात कही, जिस पर महिला को कॉल भी आई थी। इसके बाद बैंक के नाम पर भी महिला से पैसे ठगे गए। कुल मिलाकर महिला विदेश से उपहार की एवज में 13 लाख रुपये गंवा बैठी।