हमले के वक्त नहीं दिखे 175 मुलाजिम : रंधावा और पुलिसकर्मियों की हरकतें संदिग्ध – बिक्रम मजीठिया

by

अमृतसर :  अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सजा पूरी कर रहे सुखबीर बादल पर हुए हमले के मामले में अकाली दल ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। बिक्रम मजीठिया ने आज शनिवार एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने नारायण सिंह चौड़ा की वीडियो को जारी किया। विडियो में साफ दिखाया गया कि 3-4 दिसंबर को नारायण सिंह चौड़ा कई बार गोल्डन टेंपल में दिखा और सुखबीर बादल के आसपास दिखाई दिया।

मजीठिया ने सवाल उठाया कि पुलिस बार-बार मुस्तैदी और सुखबीर बादल के पास 175 पुलिसकर्मियों को तैनात करने के दावे कर रही है। लेकिन सुखबीर बादल पर हमले के समय एक एएसआई जसबीर सिंह था, जो 25 सालों से बादल परिवार के साथ सुरक्षाकर्मी है और बाकी सुखदेव ढींढसा के साथ खड़े दो पूर्व सरपंच और अकाली दल के वर्कर थे। इस हमले के समय पुलिस के 175 पुलिसकर्मी कहीं नजर नहीं आए।

बिक्रम मजीठिया की तरफ से जारी किए गए वीडियो में क्या-क्या हुआ –  बिक्रम मजीठिया ने कहा 3 तारीख को एक बार नहीं, कई बार नारायण चौड़ा गोल्डन टेंपल में आता-जाता है और 4 दिसंबर को कई बार सुखबीर बादल के आसपास दिखता है। नारायण सिंह चौड़ा की 3 दिसंबर की वीडियो-

  • नारायण चौड़ा की 3 दिसंबर की वीडियो में चौड़ा के साथ एक अज्ञात व्यक्ति है, जिसकी पहचान करनी बाकी है। वे दोनों अकाल तख्त साहिब की तरफ जा रहे हैं। सारी जगह की अच्छी तरह से रेकी की जा रही है।
  • 3 दिसंबर को नारायण चौड़ा हरपाल रंधावा से मिलता है। हरपाल रंधावा हाथों की मूवमेंट से बताता है कि क्या सब ठीक है। बाद में दोनों हाथ भी मिलाते हैं और कान में बात भी करते हैं।
  • 3 दिसंबर को जब सुखबीर बादल बर्तनों की सेवा कर रहे थे, तो हरपाल रंधावा आए और अकाली नेता बंटी रोमाना के पास आकर बोले कि बजुर्ग पास आ जाएं, और जवानों को पीछे जाने को कहा।

इसके बाद उन्होंने 4 दिसंबर का वीडियो दिखाना शुरू किया :  सुबह 7.57 पर नारायण चौड़ा गोल्डन टेंपल आ गया था। उसने मुंह ढक रखा था। 8.08 बजे नारायण चौड़ा जोड़ा घर के पास दिखा। नारायण चौड़ा ने मुंह ढक रखा था और श्री अकाल तख्त साहिब से गोल्डन टेंपल में दाखिल हुआ।

  • इसके बाद चौड़ा फिर बाहर निकला और जोड़े पहन परिसर से बाहर चला गया। कुछ मिनटों के बाद चौड़ा फिर जूते जमा करवाने के लिए जोड़ा घर में आ गया।
  • दोबारा 9 बजे नारायण चौड़ा फिर से गोल्डन टैंपल में दाखिल हुआ और चंद मिनटों में फिर बाहर चला गया।
  • 9.11 बजे वो फिर श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से फिर गोल्डन टेंपल में दाखिल हुआ। ये तीसरी बार गोल्डन टेंपल में दाखिल हुआ। अब सुखबीर बादल की सेवा शुरू हो चुकी थी।
  • आरोप- 9.13 बजे जब चौड़ा बाहर आया तो एक पुलिसकर्मी ने उससे कुछ कहा। ये लोकल पुलिस का मुलाजिम है।
  • 9.13 बजे चौड़ा सुखबीर बादल के आस-पास ही घूमता दिखा। वे सुखबीर बादल के आगे से आया। इस समय उसके पास वैपन भी है और वे गोल्डन टेंपल के अंदर चला गया। उसने परिक्रमा में टहलना शुरू किया।
  • 9.20 बजे इसके बाद वे गोल्डन टेंपल से दोबारा बाहर गया और जोड़ा घर की तरफ चला गया।
  • 9.23 मिनट पर वे बाहर बने बाथरुम में गया। अनुमान है कि उसने पिस्टल को बाथरुम में ही कॉक किया।
  • 9.26 मिनट पर वे सुखबीर बादल की तरफ चल पड़ा। 9 एमएम का पिस्टल भी उसके पास है। इस समय कोई मुस्तैद पुलिस नजर नहीं आ रही।
  • अब अंत में 9.27 मिनट पर वे सुखबीर बादल के पास आया। पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह और केवल सिंह शेरों, इनका धन्यवाद करना चाहता हूं कि जब जसबीर सिंह ने उन्हें ओवर पावर किया तो इन्होंने मदद की। लेकिन कोई पुलिस वाला नजर नहीं आया।
  • 9.27 बजे जसबीर सिंह पर्सनल सिक्योरिटी, पूर्व सरपंचों और अकाली दल के सदस्य थे। लेकिन कोई 175 पुलिसकर्मी नहीं दिखे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जानें कौन है बच्चे का पिता? अतीक अहमद की बेवा बीवी शाइस्ता परवीन हुईं प्रेग्नेंट : चेले ने पीठ पर घोंपा छुरा

नई दिल्ली।  सोशल मीडिया पर अतीक अहमद की फरार बीबी शाइस्ता परवीन और गुड्‌डू मुस्लिम टॉप ट्रेंड में है। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ओडिशा के अंगोल जिले से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गुरुद्वारा शहीद सिंघा मजारा के लगंर हाल का नीवं पत्थर रखा

सन्तोषगढ़ : सनोली मजारा के गुरुद्वारा शहीद सिंघा मजारा के गुरुद्वारा के लगंर हाल का नीवं पत्थर एसजीपीसी मेम्वर डाक्टर दलजीत सिंह भिंडर की मौजूदगी में रखा गया। इस मौके पर कारसेवा देहला वावा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वनमित्र भर्ती के चलते 6 फरवरी को पंजोआ से बडूही तक रोड़ रहेगा बंद : जिला दंड़ाधिकारी जतिन लाल ने जारी किए आदेश

ऊना, 3 फरवरी – जिला दंड़ाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 व 116 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं कि 6 फरवरी को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अग्निपथ योजना के तहत सेना में परीक्षा 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक : ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारीः कर्नल पुष्विन्दर कौर

शिमला : अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर ज़िलों के उन उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं जिन्होंने ऑनलाइन...
Translate »
error: Content is protected !!