‘हमारे बाल खींचे और सड़क पर घसीटा…’, इमरान खान से मिलने आई बहनों का पाकिस्तान पुलिस पर आरोप

by

पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल के बाहर बड़ा हंगामा उस समय हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों अलीमा, उजमा और नौरीन के साथ पुलिस ने बदसलूकी कर दी।

इमरान से मुलाकात की अनुमति न मिलने पर वे शांतिपूर्वक धरने पर बैठी थीं, लेकिन पुलिस ने अचानक कार्रवाई करते हुए नौरीन को सड़क पर घसीटा और महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में इमरान की बहनें डरी और कांपती दिखाई दीं, जिससे पूरे पाकिस्तान में रोष बढ़ गया है। PTI ने इसे राजनीतिक प्रताड़ना बताया और कहा कि इमरान खान के वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए परिवार को मिलने से रोका जा रहा है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस कार्रवाई की गई।

इमरान खान की बहनों के साथ बदसलूकी और पुलिस कार्रवाई

अदियाला जेल के बाहर इमरान खान की बहनों के साथ हुई पुलिस कार्रवाई ने पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नौरीन खान को सड़क पर घसीटने और अलीमा-उजमा को बलपूर्वक हटाने की घटनाओं ने लोगों में आक्रोश पैदा किया है। परिवार का आरोप है कि वे शांतिपूर्वक बैठे थे, लेकिन पुलिस ने जानबूझकर हिंसक कार्रवाई की। वीडियो सामने आने के बाद PTI नेताओं ने इसे महिला सम्मान पर हमला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इमरान के परिवार पर बढ़ता दबाव

PTI ने बयान जारी कर कहा कि इमरान खान की बहनों को मिलने से रोकना, उनके साथ हिंसा करना और कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग राजनीतिक प्रताड़ना का हिस्सा है। पार्टी का दावा है कि इमरान खान को एकांत कारावास में रखकर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश हो रही है। PTI ने यह भी आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने जिस स्थान पर महिलाएँ बैठी थीं, वहां जानबूझकर पानी डाला गया और लाइटें बंद कर अंधेरा किया गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और बढ़ता जनाक्रोश

वीडियो में इमरान खान की बहनें घबराई और कांपती दिख रही हैं, जिसने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया पैदा की है। PTI समर्थकों ने इसे पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों पर हमला बताया है। पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि यह आज के पाकिस्तान की असल तस्वीर है जहाँ महिलाएँ भी सुरक्षित नहीं। वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक बहस तेज़ हो गई है और विपक्ष सरकार व पुलिस पर शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है।

2023 से अदियाला जेल में बंद हैं इमरान खान

इमरान खान अगस्त 2023 से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तारी के बाद अदियाला जेल में बंद हैं। उन पर आरोप है कि ट्रस्ट के नाम पर रियल एस्टेट कारोबारी मलिक रियाज़ से ली गई जमीन के बदले विदेशी फंड्स का गलत इस्तेमाल हुआ। जनवरी 2025 में अदालत ने इमरान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीवी को 7 साल की सजा सुनाई। साथ ही तोशाखाना और सिफर केस भी चल रहे हैं। PTI इन सभी मामलों को राजनीतिक साजिश और सेना-सरकार की मिलीभगत बताती है।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम के तहत 206 लाभार्थियों को वितरित किए 10.37 करोड

ऊना : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला ऊना के 206 लाभार्थियों को लगभग 10.37 करोड...
article-image
पंजाब

नशे के खिलाफ मुहिम के तहत नशपीला पंजा — तस्कर के घर पर चला सरकार का पीला पंजा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा/25 जून : नशे के खिलाफ मुहिम के तहत होशियारपुर के मोहल्ला पंज पिपली निवासी नशा तस्कर मनदीप सिंह मनु के घर पर सरकार का पीला पंजा चला। इस संबंध में एसएसपी संदीप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

12वीं का प्रमाणपत्र निकला फर्जी, फार्मासिस्ट बर्खास्त : पुलिस में दर्ज करवाया मामला

रोहित भदसाली।  कुल्लू : 12वीं का फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहे पशुपालन विभाग ने एक फार्मासिस्ट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। आनी विधानसभा के पशु औषधालय वशांवल में यह फार्मासिस्ट तैनात...
Translate »
error: Content is protected !!