हाईकोर्ट ने दिया आदेश – केंद्र और पंजाब सरकार के बीच जल्द होगी मीटिंग

by

मंडियों में धान की लिफ्टिंग ठीक से न होने के मामले पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को मीटिंग करके इस समस्या का समाधान करने के आदेश दिए है। दोनों सरकारों के बीच मीटिंग 31 अक्टूबर को होनी है। वहीं दूसरी ओर किसानों का विरोध अभी भी जारी है।

हालांकि 13 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियां किसानों के साथ खड़े होने की कोशिश कर रही हैं। सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। टीम का नेतृत्व वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा कर रहे थे। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि केंद्र सरकार से धान उठान में तेजी लाने के लिए प्रयास करने को कहा जाना चाहिए। दूसरी ओर सरकार ने दावा किया था कि सोमवार शाम तक चार लाख मीट्रिक धान का उठान हो चुका है और किसानों के खातों में 7600 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। सरकार ने सभी मंडियों में अधिकारियों को धान की खरीद में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

इससे पहले पिछले हफ्ते पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने भी यह मामला उठाया था। धान की लिफ्टिंग मामले में सभी पार्टिया एक-दूसरे पर हमलावर है।

किसान आज DC ऑफिस का करेंगे घेराव

पंजाब के किसान आज DC ऑफिस का घेराव कर रहे हैं। किसान सुबह करीब 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला प्रशासन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। किसान संगठनों की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह घोषणा की गई। किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने हाल ही में ऑनलाइन एक आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में धान की लिफ्टिंग और उसकी खरीद पर चर्चा की गई, जिसके बाद इस संबंध में पंजाब सरकार से भी बातचीत की गई। किसानों ने कहा कि मंडियों की स्थिति और धान की लिफ्टिंग की स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि धान को एमएसपी से कम रेट पर बेचना पड़ेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

पंजाब सरकार की ओर से व्यापारी वर्ग को राहत देने के लिए ओ.टी.एस. योजना लांच

होशियारपुर: पंजाब सरकार की ओर से व्यापारी वर्ग को राहत देने के लिए वन टाइम सैटेलमेंट(ओ.टी.एस) योजना पंजाब सरकार की ओर से लुधियाना में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से शुरु की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आप ने बताई वजह – क्यों केजरीवाल के बेड रूम में लगा है सीसीटीवी कैमरा, ड्रॉइंग रूम में नहीं

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री आवास में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कथित तौर पर पिटाई के मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच को सबसे अहम माना जा रहा है। स्वाति...
article-image
पंजाब

विधायक रौड़ी ने गढ़शंकर हलके की सडक़ों पर प्रीमिक्स वर्क कार्य का किया शुभारंभ

गढ़शंकर : आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनते ही गढ़शंकर हलके की लिंक सडक़ों पर प्रीमिक्स डालने का कार्य तेजी से आरंभ हो चुका है। इसी प्रकार मंगलवार को विधायक जय किशन...
Translate »
error: Content is protected !!