सन्तोषगढ़ । 21 जून : भारत सरकार व हिमाचल सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत संचलित हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ में गत दिवस इन्टरनैशनल योग दिवस मनाया गया इस प्रोग्राम के तहत हिम गौरव आई टी आई के वच्चों ने विभिन्न आस्सन व प्रणायाम कर आई टी आई में आनन्दमय वातावरण वना दिया। इस मौके पर आई टी आई की प्रिंसीपल अन्नया जोशी ने सभी ट्रेनियों को अहवान किया कि आप सभी आस्सन अपनी सुबह के कार्य में जोड़ते है तो आप इन योग आस्सनों की मदद से अपने आपको व अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं तथा सभी वच्चों को योग आस्सनों को महत्व देने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो नशों से दूर रहे, अगर आप नशों से दूर रहते हैं तभी आप अपनी ट्रेनिंग अच्छे तरीके से कर सकते हैं और अपने लक्ष्य में कामयाव हो सकते हैं और अपने शरीर व मन को स्वस्थ रख सकते हैं। इस मौके पर हिम गौरव आई टी आई के प्रबन्धक रणवीर सिंह, ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक सतीश, तरूण, नवीन, राजीव, संजीव, जसवन्त , पंकज , मुकुल , सुनील सुशान्त, सौरभ व मैडम ममता तथा तनू उपस्थित थे।