हिमाचल के सिंगा के पुलिस दुारा पकड़े युवक अमनदीप सिंह की निशानदेही पर टिफन बम बरामद, कलवां पुलिस चौकी के बाहर बम धमाके में शामिल है सिंगा के तीन युवक

by

गढशंकर (सतलुज ब्यास टाईमस) नवांशहर के सीआईए स्टाफ की ईमारत में नवंबर 2021 में हुए बम धमाके के आरोप में पकड़े आरोपयिों की पूछताछ से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नवांशहर पुलिस ने जिला रोपड़ की कलवां चौकी के बाहर हुए बम बलासट करने वालो का पता लगाया तो इसके हिमाचल प्रदेश के गांव सिंगा के दो युवकों से जुड़ गए। जिसके चलते आज नवांशहर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के गांव सिंगा में दबिश दी और एक अमनदीप कुमार को पकड़ा तो उसकी निशानदेही पर गांव के कूंए से टिफन बम बरामद कर लिया। पुलिस ने पांच पकड़े आरोपियों का ख्ुालासा किया जिसमें तीन हिमाचल के गांव सिंगा के शामिल है। जिन्में कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी अपने परिवार सहित लंबे समय से लुधियाना में ही रहता है।
शहीद भगत सिंह नगर के एसएसपी संदीप शर्मा ने प्रैस को जारी ब्यान में बताया कि आठ नवंबर, 2021 को सीआईए स्टाफ नवांशहर की ईमारत में बम बलासट हुया था। जिसके संबंध में नवांशहर पुलिस ने तव एफआईआर नंबर 241 अ-ध 3,4,5 इकसपलोजिव एकट 1908, 307, 427, 120-बी आईपीसी, 13,16,17,18,18-बी,20 गैरकानूनी गतिविधियां रोकू एकट 1967 दर्ज किया था। जिसके बाद 17 अप्रैल को बम बलासट के आरोप में रमनदीप सिंह उर्फ जख्खू, प्रदीप सिंह उर्फ भट्टी व मनीष कुमाी उर्फ बाबा को ग्रिफतार किया गया। तीनों से पूछताछ के अधार पर कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी पुत्र पवन कुमार निवासी लुधियाना को पहले दर्ज एफआईआर में शामिल कर ग्रिफतार कर लिया गया। कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी गैंगसटर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का नजदीकी साथी है। कुदलीप कुमार उर्फ सन्नी के पास से एक विदेशी पिस्टल 09 एमएम व दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
कलवां पुलिस चौकी के बाहर बम धमाके का खुलासा यिा कुलदीप कुमार सन्नी ने : कुलदीप कुमार सन्नी से पूछताछ में पुलिस का पता चला कि विधानसभा चुनाव दौरान जिला रोपड़ के थाना नूरपुर वेदी के अंर्तगत पड़ती पुलिस चौकी कलवां के बाहर आठ मार्च, 2022 को बम धमाका शुभकरन उर्फ साजन पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार निवासी मजारी, डाकखाना भलड़ी, थाना नंगल, जिला रोपड़, रोहित उर्फ बल्लू पुत्र रंगी राम निवासी सिंगा, थाना हरोली, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश व अन्य ने किया था। हरविंदर सिंह रिंदा दुारा भेजी जाती कन्साईनमैंट रिंदा के साथी ईकबाल सिंह सेठी निवासी दशमेश नगर, बेगमुपर, थाना नवांशहर दुारा उठाई जाती थी। कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी की निशानदेही पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कहा रोहित उर्फ बल्लू, शुभकरन उर्फ साजन व जिवतेश सेठी को ग्रिफतार कर लिया। इस दौरान कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी ने माना कि एक टिफन बम हिमाचल प्रदेश के थाना हरोली के गांव सिंगा के अमनदीप कुमार पुत्र सुरिंद्र कुमार को दिया है। उकत बम हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने भेजा था। जिसके बाद आज सुवह करीव पांच वजे सिंगा में रेड कर अमनदीप कुमार को ग्रिफतार कर उसकी निशानदेही पर गांव के कूंए में से टिफन बम बरामद कर लिया गया।
कलवां पुलिस चौकी के बाहर बम धमाके के लिए पाकिसतान से आया था पैसा :
ग्रिफतार उकत पाचों आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस काम के लिए कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी को हरविंदर सिंह रिंदा ने पाकिसतान से तीन लाख रूपए भेजे थे। जिसमें से कुलदीप सन्नी ने एक लाख रोहित बल्लू को, दस हजार शुभकरन उर्फ साजन को दिए थे। जुवतेश सेठी अपनी सविफट कार से रिंदा दुारा भेजी सभी कंनसाईनमेंट ले के जाता था और कुलदीप कुमार सन्नी उसे हर चक्कर के पंद्रह हजार देता था। इन ग्रिफतारियों दौरान जुवतेश सेठी से सविफट कार और रोहित बल्लू से मारूति एस- प्रैसो कार भी बरामद की गई है। एसएसपी संदीप शर्मा के मुताविक अभी आगे भी कडिय़ा जोड़ कर अन्य मामलों का भी खुलासा करने की भी कोशिश की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

पुजारी, ग्रंथी, मौलवी और पादरी के लिए भी न्यूनतम मासिक मानदेय तय

शिमला : धार्मिक स्थलों में कार्यरत कुक, वरिष्ठ अतिथि सहायक, रिसेप्शनिस्ट, स्टोर कीपर, लेखा क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कोषाध्यक्ष आदि को कुशल कामगार की श्रेणी में रखा गया है। इन्हें भी पुजारी,...
article-image
पंजाब

कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए जिले में पर्याप्त बैड व आक्सीजन के साथ-साथ सभी जरुरी साधन उपलब्ध: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने कहा जिला अस्पताल सहित चार प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा है कोविड मरीजों का इलाज जिले के अस्पतालों में लैवल दो के 173 व लैवल तीन के 25 बैड मौजूद,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत बणी में मनाया गया जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

प्रागपुर / तलवाड़ा (राकेश शर्मा ) ;बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर के सौजन्य से परियोजना के अंतर्गत आज बुधवार को जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस ग्राम पंचायत बणी में आयोजित किया गया । इस...
article-image
पंजाब

Our society today is progressing

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July21 :  Rotary Eye Bank and Cornea Transplantation Society organized a brief ceremony to launch the website related to eye donation under the chairmanship of head and prominent social worker Sanjeev Arora in...
Translate »
error: Content is protected !!