हिमाचल पुलिस बी-1 परीक्षा अब 9 नवम्बर को…दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की बहुप्रतीक्षित बी-1 परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 9 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि 26 अक्तूबर को तकनीकी खामियों के चलते यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने नई तिथि की घोषणा करते हुए कहा है कि इस बार परीक्षा से पहले सॉफ्टवेयर और सर्वर सिस्टम की सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाएगा, ताकि परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके। आईजी एपी एंड टी हेडक्वार्टर और बी-1 परीक्षा के चेयरमैन आईपीएस प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि डीजीपी की मंजूरी के बाद यह नई तिथि तय की गई है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा की तैयारियां फिर से शुरू कर दी गई हैं।

बी-1 परीक्षा पुलिस विभाग में कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति देने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा करीब आठ साल बाद हो रही है, जिसमें प्रदेशभर से लगभग साढ़े चार हजार पुलिस कर्मियों ने आवेदन किया है। इनमें से 877 अभ्यर्थियों को पदोन्नति दी जानी है।

26 अक्तूबर को परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही थी, लेकिन सॉफ्टवेयर में बार-बार गड़बड़ी आने और सर्वर क्रैश होने से परीक्षा शुरू नहीं हो सकी। प्रदेशभर के 14 परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंच गए थे, पर लॉगइन और डेटा लोडिंग की समस्या आने से परीक्षा को बीच में ही रद्द करना पड़ा।

आईजी प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि परीक्षा रद्द करने का निर्णय स्थिति को देखते हुए तत्काल लिया गया, ताकि अभ्यर्थियों को और असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि अब विभाग ने तकनीकी टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से पहले सिस्टम का ट्रायल रन किया जाए और सभी संभावित त्रुटियों को ठीक किया जाए।

परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल था, क्योंकि वे लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और दूर-दराज के क्षेत्रों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे थे। आईजी ठाकुर ने कहा कि पुलिस मुख्यालय परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

योग चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया

गढ़शंकर, 21 जून : योग चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस उत्साह से मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मौके मॉर्निंग वॉकर्स क्लब गढ़शंकर, साइकलिंग क्लब गढ़शंकर तथा पंजाब स्टेट राजपूत वैलफेयर बोर्ड...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारी बारिश से मंडी में अचानक बाढ़, कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

एएम नाथ । मंडी : मंडी जिले में लगातार भारी बारिश से भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई, जिससे पनारसा, टकोली और नागवैन क्षेत्रों में मलबा कई घरों में घुस गया। हालांकि, अब तक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2 ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ : 4 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार

जम्मू । जम्मू पुलिस ने दो बड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए करोड़ों रुपये की हेरोइन के साथ चार महिलाओं समेत आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार...
Translate »
error: Content is protected !!