हिमाचल पुलिस बी-1 परीक्षा अब 9 नवम्बर को…दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की बहुप्रतीक्षित बी-1 परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 9 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि 26 अक्तूबर को तकनीकी खामियों के चलते यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने नई तिथि की घोषणा करते हुए कहा है कि इस बार परीक्षा से पहले सॉफ्टवेयर और सर्वर सिस्टम की सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाएगा, ताकि परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके। आईजी एपी एंड टी हेडक्वार्टर और बी-1 परीक्षा के चेयरमैन आईपीएस प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि डीजीपी की मंजूरी के बाद यह नई तिथि तय की गई है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा की तैयारियां फिर से शुरू कर दी गई हैं।

बी-1 परीक्षा पुलिस विभाग में कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति देने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा करीब आठ साल बाद हो रही है, जिसमें प्रदेशभर से लगभग साढ़े चार हजार पुलिस कर्मियों ने आवेदन किया है। इनमें से 877 अभ्यर्थियों को पदोन्नति दी जानी है।

26 अक्तूबर को परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही थी, लेकिन सॉफ्टवेयर में बार-बार गड़बड़ी आने और सर्वर क्रैश होने से परीक्षा शुरू नहीं हो सकी। प्रदेशभर के 14 परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंच गए थे, पर लॉगइन और डेटा लोडिंग की समस्या आने से परीक्षा को बीच में ही रद्द करना पड़ा।

आईजी प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि परीक्षा रद्द करने का निर्णय स्थिति को देखते हुए तत्काल लिया गया, ताकि अभ्यर्थियों को और असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि अब विभाग ने तकनीकी टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से पहले सिस्टम का ट्रायल रन किया जाए और सभी संभावित त्रुटियों को ठीक किया जाए।

परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल था, क्योंकि वे लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और दूर-दराज के क्षेत्रों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे थे। आईजी ठाकुर ने कहा कि पुलिस मुख्यालय परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

10 ग्राम हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

गढ़शंकर, 20 मार्च : थाना गढ़शंकर पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरिंदरजीत सिंह एसएचओ गढ़शंकर ने बताया...
article-image
पंजाब , समाचार

गैंगस्टर हैप्पी बाबा गिरफ्तार : एक .30 बोर स्वचालित पिस्तौल के साथ एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद – हैप्पी बाबा ने माना कि अमृतसर के क्षेत्र में कम से कम 100 अवैध हथियार बेचे

जालंधर:    पंजाब पुलिस ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की गिरफ्तारी के साथ राज्य में योजनाबद्ध लक्ष्य हत्याओं को रोक दिया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया।  आरोपी...
article-image
पंजाब

घर पर सामान बिखरा, खून से लथपथ मिली लाशें – दिल्ली से बेटा करता रहा फोन

बठिंडा :    में बुजुर्ग दंपती की हत्या की गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बठिंडा के गांव बदियाला में सोमवार देर रात को अज्ञात लोगों ने खेतों...
Translate »
error: Content is protected !!