हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जल्द होगा गठन : CM सुख्खू

by

रोहित भदसाली । शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सिफारिशों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भंग कर दिया गया है और नए पदाधिकारियों के साथ एक नई कमेटी की घोषणा जल्दी ही की जाएंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत सिंह की सिफारिशों पर बुधवार को पूरी पीसीसी इकाई को भंग कर दिया।

सीएम सुक्खू ने कहा कि नए चेहरों के साथ नई कमेटी का गठन किया जाएगा क्योंकि कई पदाधिकारी सरकार का हिस्सा बन गए हैं। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजिंदर राणा और हर्ष महाजन समेत कुछ पदाधिकारी तो पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुके हैं। दिसंबर 2022 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन नहीं किया गया है।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि नई पीसीसी में विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा क्योंकि पार्टी गुटबाजी से ग्रस्त है। अंदरूनी कलह के कारण पार्टी को राज्यसभा की एक सीट भाजपा के हाथों गंवानी पड़ी, क्योंकि इस साल की शुरुआत में संपन्न हुये चुनाव में कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी।

सीएम सुक्खू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस इकाई को भंग करने का निर्णय पीसीसी अध्यक्ष की सिफारिश पर किया गया था। उन्होंने कहा कि एक नई कार्य समिति का गठन किया जाएगा। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिये हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी व कर्मचारी बढ़चढ़ कर करें अपने कर्तव्य का पालन – जिला निर्वाचन अधिकारी

शिमला 10 अप्रैल – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी व कर्मचारी बढ़चढ़ कर अपने कर्तव्य का पालन करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव...
हिमाचल प्रदेश

सरसों तेल के दाम 37 रुपये कम : सरकारी राशन डिपुओं में जुलाई में 110 रुपये प्रति लीटर मिलेगा

शिमला : प्रदेश के सरकारी राशन डिपुओं में मिलने वाले सरसों तेल के दाम 37 रुपये कम हो गए हैं। जुलाई में 110 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से तेल मिलेगा। हालांकि इस माह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ज़िला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

15 जुलाई तक मक्की और धान की फसल के लिए बीमा कवर रहेगा उपलब्ध उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जागरूकता शिविरों के आयोजन के दिए निर्देश एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता...
हिमाचल प्रदेश

सिर्फ 34 % पोस्ट वैलेट संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को वापिस मिले : कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गड़बड़ी के आरोप

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्विस वोटर और चुनाव ड्यूटी वाले कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट वापस नहीं आने का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के दबाव में प्रशासन पर गड़बड़ी करने...
Translate »
error: Content is protected !!