हिमाचल प्रदेश पर अगले 48 घंटे भारी रहने वाले : विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पर अगले 48 घंटे भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सूबे के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से खास तौर पर पर्यटकों, किसानों और बागवानों के लिए खराब मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के साथ पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहली से पांच जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर पहली और दूसरी जुलाई को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सात जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और उना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चंबा, मंडी और शिमला में तेज बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में दो जुलाई को भी कमोबेश मौसम ऐसा ही रहेगा। IMD ने बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और उना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने दो जुलाई को कांगड़ा, मंडी और शिमला में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर में तीन जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के तीखे तेवरों को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। यही नहीं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों और सैलानियों को असुरक्षित भवनों-स्थानों पर जाने से बचने को कहा गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के पुलिस ने चालान काटे

गढ़शंकर 5 दिसंबर । थाना गढ़शंकर की पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। इसके मद्देनजर आज ट्रैफिक प्रभारी एएसआई रणजीत सिंह के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुझे भी मारने की हुई कोशिश- जब श्री आनंदपुर साहिब का था सांसद : 3 कार्यक्रम रद्द करने पड़े, RDX लेकर घूमता है आरोपी – पूर्व CM की आई याद : रवनीत सिंह बिट्टू

चंडीगढ़।  पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को गोल्डन टेंपल के गेट पर हुए हमले के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उच्च न्यायालय के निर्देशों पर गठित कोविड निगरानी समिति ने किया लोगों को जागरुक

ऊना : कोविड 19 सुरक्षा नियमों की जन साधारण की जागरुकता एवं लोगों पर प्रभाव के आकलन के लिए उच्च न्यायालय के निर्देशों पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय निगरानी...
article-image
पंजाब

हरियाणा पैर्टन पर ग्रामीणी चौकीदारों को 7500 रूपए मानदेय दिया जाए : परमजीत सिंह नीलो

गढ़शंकर। लाल झंडा पेंडू चौकीदारा युनियन पंजाब के आहावान पर आज स्थानीय ईकाई ने धरना प्रर्दशन करने के बाद डिप्टी जय कृष्ण सिंह रोड़ी के नाम का ज्ञापन बीडीपीओ मनजिंदर कौर व डिप्टी सपीकर...
Translate »
error: Content is protected !!