हिमाचल प्रदेश पर अगले 48 घंटे भारी रहने वाले : विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पर अगले 48 घंटे भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सूबे के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से खास तौर पर पर्यटकों, किसानों और बागवानों के लिए खराब मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के साथ पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहली से पांच जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर पहली और दूसरी जुलाई को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सात जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और उना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चंबा, मंडी और शिमला में तेज बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में दो जुलाई को भी कमोबेश मौसम ऐसा ही रहेगा। IMD ने बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और उना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने दो जुलाई को कांगड़ा, मंडी और शिमला में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर में तीन जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के तीखे तेवरों को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। यही नहीं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों और सैलानियों को असुरक्षित भवनों-स्थानों पर जाने से बचने को कहा गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एक राष्ट्र, एक चुनाव’से मजबूत होंगे लोकतांत्रिक मूल्य, जनहित के लिए मिलेगा अधिक समय : जयराम ठाकुर

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’के प्रस्ताव को कैबिनेट में पास करने के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई : जयराम ठाकुर एक राष्ट्र, एक चुनाव’भारत के स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी एएम नाथ। शिमला :...
article-image
पंजाब

पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शंभू बार्डर पर फायरिंग के विरोध में राजा वडि़ंग की अगुआई में हरियाणा भाजपा कार्यालय घेरा

चंडीगढ़ : शंभू बार्डर पर किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग से घायल हुए पंजाब के किसानों का समर्थन करते हुए पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में हरियाणा भाजपा कार्यालय का...
article-image
पंजाब

कोरोना के कारण आर्दश वैल्फेयर सोसायिटी दुारा धीआं की लोहडी का प्रोग्राम रद्द: सोनी

गढ़शंकर। आर्दश सौशल वैल्फेयर सोसायिटी दुारा गांव बढ़ेसरों में नौ जनवरी को धीआं दी लोहड़ी मनाए जाने के लिए आयोजित समागम को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया। यह जानकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आज ज़रूरत आरोपों की नहीं, समझ की है….अस्पताल में कोई डॉक्टर या मरीज़ नहीं जीतेगा या हारेगा, हारती है तो सिर्फ़ इंसानियत : डॉ. जनक राज

डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से आम लोगों को करना पड़ रहा भारी दिक्क़तों का सामना एएम नाथ। शिमला :  इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला में हालिया मारपीट और सुरक्षा चूक के मामले...
Translate »
error: Content is protected !!