हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही: भूस्खलन और स्कूल बंद ..प्रदेश में  जनजीवन अस्त-व्यस्त

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का मौसम अपने अंतिम चरण में है, लेकिन बारिश का कहर जारी है। हाल ही में किन्नौर के नाथपा डैम के पास भूस्खलन की घटना हुई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पहाड़ का मलबा तेजी से नीचे गिर रहा है। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है ।

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है। कई सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

प्रदेश में  जनजीवन अस्त-व्यस्त : पिछले 24 घंटों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पूरे प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हुआ है। शिमला में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि सिरमौर और चंबा में भी जानें गई हैं। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते कई जिलों में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

यातायात व्यवस्था पर असर : हिमाचल में भारी बारिश ने यातायात को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 1277 सड़कें बंद हो चुकी हैं। शिमला जिले में 267, मंडी में 256 और चंबा में 239 सड़कें बंद हैं। कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने के कारण सभी ट्रेनें 2 से 5 सितंबर तक रद्द कर दी गई हैं।

स्कूल बंद और ऑनलाइन क्लासेज : भारी बारिश और रेड अलर्ट के मद्देनजर सरकार ने शिमला, सोलन, मंडी, चंबा, सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और ऊना में सभी स्कूलों को 2 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस बार शिक्षकों और अन्य स्टाफ को भी स्कूल आने से छूट दी गई है और ऑनलाइन क्लासेज का निर्देश दिया गया है.

कुल्लू में बिजली संकट का खतरा :  कुल्लू जिले में HPPECL ने चेतावनी दी है कि लैंडस्लाइड के कारण 133 केवी लाइन पर खतरा है। यदि हालात नहीं सुधरे, तो जिले में ब्लैकआउट हो सकता है.

चंबा और शिमला में स्थिति गंभीर :  चंबा जिले में कई सड़कें बंद होने से लोग घरों में फंसे हुए हैं। चंबा-पठानकोट रोड कई स्थानों पर अवरुद्ध है। शिमला जिले में भूस्खलन से चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें पिता-पुत्री भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रदेश को आपदा ग्रस्त घोषित किया है और बताया कि अब तक 3000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

6,839 करोड़ रुपये अभी भी जनता के पास -2,000 रुपये के 98% नोट वापस आए RBI के पास

नई दिल्ली  : भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये के 98.08 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और केवल 6,839 करोड़ रुपये मूल्य के ऐसे नोट अब...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

27 साल की युवती से 19 साल के युवक ने 13 दिन तक दुष्कर्म किया : आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

पटियाला : पटियाला मे स्तय 27 वर्षीय युवती से 19 वर्ष के युवक द्वारा पटियाला में बहन को मिलाने के बहाने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ले जाकर वहां 13 दिन तक दुष्कर्म करने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शराब बनाने के लिए अवैध रूप से चलाई जा रही तीन भट्टियों पर कार्रवाई : 14 हजार 500 लीटर लाहन बरामद

अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग का प्रदेशव्यापी अभियान पावंटा साहिब : राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ व्यापक अभियान आरम्भ किया है। इसके तहत विभाग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हर मोर्चे पर नाकाम है सुक्खू सरकार, बहुमत से लेकर लोगों की नज़रों में गिरी सरकार: जयराम ठाकुर

हमने इलाज के लिए हिमकेयर दिया कांग्रेस सरकार ने उसे बंद कर दिया,  तूफ़ान में भी लोगों का हौसला देखकर लग रहा है कि इस बार हर रिकॉर्ड टूटेगा एएम नाथ। कुल्लू/ निरमंड : ...
Translate »
error: Content is protected !!