हिमाचल बीजेपी की संगठनात्मक रचना में बड़ा बदलाव – मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171 पर पहुंची

by

हिमाचल बीजेपी में इन दिनों आंतरिक संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. बूथ स्तर पर त्रिदेव और पन्ना प्रमुख चुने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव संपन्न करवाने की जिम्मेदारी कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज को दी है। भारतीय जनता पार्टी ने एक डिलिमिटेशन समिति का गठन किया था।  इसकी अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने की

इस डिलिमिटेशन समिति ने बीजेपी की संगठनात्मक रचना में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि अब राज्य में मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171 कर दी गई है. यानी अब भारतीय जनता पार्टी में 171 मंडल अध्यक्ष होंगे. इससे मंडल अध्यक्षों को अपने-अपने मंडल में ज्यादा समय देने का वक्त मिलेगा. इसका ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों में होगा. जहां मंडल की सीमा बहुत दूर-दूर तक फैली हुई थी और मंडल अध्यक्ष इतने बड़े क्षेत्र को संभालने में सफल नहीं हो पाते थे।

जिला चंबा में 16 हुई मंडलों की संख्या : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भारतीय जनता पार्टी के छह मंडल थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 16 कर दी गई है. बीजेपी के संगठनात्मक जिला नूरपुर में मंडल चार से बढ़कर 12 हो गए हैं. संगठनात्मक जिला देहरा में मंडलों की संख्या तीन से बढ़कर छह कर दी गई है. संगठनात्मक जिला पालमपुर में मंडल चार से बढ़कर 10 हो गए हैं. जिला कांगड़ा में मंडलों की संख्या पहले चार थी अब यह संख्या नौ पर पहुंच गई है।

जिला ऊना में 10 मंडलों का गठन :  हिमाचल प्रदेश के दूरदराज जिला लाहौल स्पीति में मंडलों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां पहले की तरह तीन मंडल ही रहेंगे. जिला कुल्लू में मंडलों की संख्या चार से बढ़कर 12 कर दी गई है. संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में पांच के स्थान पर अब 13 मंडल होंगे. जिला मंडी में भी मंडलों की संख्या पांच से बढ़कर 13 कर दी गई है. जिला हमीरपुर में अब पांच के स्थान पर 10 मंडल होंगे. जिला ऊना में भी पांच के स्थान पर 10 मंडलों का गठन किया गया है. जिला सोलन में मंडलों की संख्या बढ़कर 13 कर दी गई है. इससे पहले यह संख्या पांच थी।

शिमला में छह होगी मंडलों की संख्या : वहीं, बात अगर जिला सिरमौर की करें तो यहां अब मंडलों की संख्या पांच से बढ़कर 12 कर दी गई है. बीजेपी के संगठनात्मक जिला महासू में मंडलों की संख्या पांच से बढ़कर 13 कर दी गई है. शिमला में पहले तीन मंडल थे और यहां मंडलों की संख्या छह हो गई है. जिला किन्नौर में भी तीन मंडलों के स्थान पर पांच मंडलों का गठन कर दिया गया है. इस तरह राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171 पर पहुंचा दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पीएम विश्वकर्मा योजना में 8850 आवेदन अनुमोदित : मंडी जिले के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल संवर्धन व प्रोत्साहन पर बल

मंडी, 9 फरवरी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में मंडी जिले में 8850 आवेदनों का अनुमोदन किया गया है। जिला स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के उपरांत अब इन्हें स्वीकृति के लिए राज्य स्तरीय समिति को भेजा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लगभग 40 लाख रुपए की लागत से सिंहाणा में बन रहा वन विभाग का विश्राम गृह, वीरेंद्र कंवर ने सिंहाणा में निर्माणाधीन विश्राम गृह का किया निरीक्षण

ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज सिंहाणा ग्राम पंचायत में वन विभाग के निर्माणाधीन विश्राम गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह...
article-image
पंजाब

भाजपा ने चलाई समानांतर विधानसभा…सरकार के खिलाफ प्रस्ताव किया पारित

चंडीगढ़, 29 सितंबर । पंजाब में बाढ़ के मुद्दे पर सोमवार को बुलाये गए विशेष विधानसभा सत्र में केंद्र सरकार के विरूद्ध प्रस्ताव पर बहस हुई। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने समानांतर विधानसभा...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में साफट सकिलड की इंम्पोर्टस संबंधी फैकलटी प्रोग्राम शुरू

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में हर भाषा में नए शब्दों, नए संकल्पों के अधिकांश की तथा उनके उचारण में आ रहे अधिकांश बदलावों को मुख्य रखते हुए कार्यो वाली जगहों पर...
Translate »
error: Content is protected !!