हिमाचल में ऑनलाइन ‘निकाह : वीडियो कॉल पर तुर्की से दूल्हे ने कहा ‘कुबूल है’

by

रोहित भदसाली। मंडी : हिमाचल प्रदेश में एक अनोखा निकाह समारोह देखने को मिला, जिसमें दूल्हा तुर्की में और दुल्हन मंडी में थी। यह वर्चुअल ‘निकाह’ बिलासपुर निवासी अदनान मुहम्मद और मंडी की युवती के बीच पूरा हुआ। अदनान तुर्किये में काम करता है, और वहां की कंपनी ने उसे शादी के लिए छुट्टी देने से इनकार कर दिया था। इस कारण, दोनों परिवारों ने वीडियो कॉल के जरिए शादी कराने का फैसला लिया।

दूल्हे के परिवार ने बताया कि दुल्हन के बीमार दादा की इच्छा थी कि शादी जल्द से जल्द हो, और इसी के चलते दोनों परिवारों ने वर्चुअल निकाह का फैसला किया। रविवार को बिलासपुर से बारात मंडी पहुंची, और सोमवार को दोनों परिवारों की मौजूदगी में निकाह की रस्में पूरी की गईं। इस दौरान काजी ने वीडियो कॉल पर दोनों को जोड़ा, और दूल्हा-दुल्हन ने तीन बार “कुबूल है” कहकर एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी स्वीकार किया। दुल्हन के चाचा अकरम मोहम्मद ने इस शादी के अनोखे अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि यह विवाह उन्नत तकनीक के कारण ही संभव हो पाया। आधुनिक तकनीक ने इस मौके को खास बना दिया और परिवारों को एक नई तरह की शादी का अनुभव दिया।

पहले भी हो चुकी है वर्चुअल शादी :  हिमाचल प्रदेश में वर्चुअल शादी का यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल जुलाई में शिमला के कोटगढ़ निवासी आशीष सिंघा और कुल्लू की शिवानी ठाकुर ने भी वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी की थी। उस समय भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण बारात अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई थी, जिससे परिवारों ने वर्चुअल माध्यम से शादी की रस्में पूरी की थीं।  वर्चुअल शादी का यह चलन अब कई परिवारों के लिए मुश्किल घड़ी में एक समाधान बनता जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में इस अनोखे विवाह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि तकनीक ने दूरियों को मिटाकर लोगों को करीब लाने में अहम भूमिका निभाई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज में लगाया गया 30 दिवसीय क्रैश कोर्स संपन

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में विद्यार्थियों के बौद्धिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित 30 दिवसीय क्रैश कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। पाठ्यक्रम के अंत में कार्यकारी प्रिंसीपल...
article-image
पंजाब

जुगाड़ू मोटर साईकिल रेहडिय़ों को किया गया जब्त : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफी की गई कार्रवाई

होशियारपुर, 27 जनवरी:   सडक़ सुरक्षा माह 2024 के दौरान डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के निर्देशों पर सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी आर.एस. गिल ने इनफोर्समेंट ड्राइव के अंतर्गत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मंत्री पद छीन लो, गाड़ी भी ले लो…अनिल विज के बढ़ते जा रहे बागी तेवर, क्यों सीएम नायब सैनी से इतने खफा

हरियाणा के सीनियर मिनिस्टर अनिल विज अपने आक्रामक तेवरों और बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक से वह कई मुद्दों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

8 दिन से लापता युवक की गली-सड़ी लाश मिली, 2 दोस्त गिरफ्तार…हिमाचल प्रदेश में 81 दिन में 21वां मर्डर

रोहित जसवाल  ऊना : . हिमाचल प्रदेश में 2025 के शुरुआती 81 दिन यानी करीब ढाई महीने में प्रदेश में यह 21वां मर्डर  है।  मामला ऊना जिले का है, जहां पर एक लापता युवक...
Translate »
error: Content is protected !!