हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों को अतिरिक्त विभाग

by

मुख्यमंत्री सचिवालय समेत कई अहम विभागों में अस्थायी बदलाव

एएम नाथ। शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासन को निर्बाध रूप से संचालित रखने के लिए एक अहम प्रशासनिक आदेश जारी किया है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद जारी इस आदेश के तहत वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अस्थायी रूप से अतिरिक्त विभागों का कार्यभार सौंपा गया है। यह आदेश उन अधिकारियों की अनुपस्थिति में प्रभावी रहेगा जो वर्तमान में अवकाश या प्रशिक्षण कार्यक्रम पर हैं। इनमें आर .डी. नज़ीम (HP:1995), राकेश कंवर (HP:2007), कदम संदीप वसंत (HP:2008), सुदेश कुमार मोख्ता (HP:2010) और संदीप कुमार (HP:2010) शामिल हैं। सरकार ने इन सभी अधिकारियों के विभागों का अतिरिक्त प्रभार अन्य अनुभवी अफसरों को सौंपा है।


प्रमुख बदलावों में, डॉ. अभिषेक जैन (HP:2002) को, जो पहले से PWD, Finance, Planning, Economics & Statistics और 20 पॉइंट प्रोग्राम देख रहे हैं, अब मुख्यमंत्री के सचिव का भी कार्यभार दिया गया है। एम. सुधा देवी (HP:2003), जो स्वास्थ्य और पर्सनल विभाग देख रही हैं, अब उन्हें शिक्षा, MPP & पावर और NCES का अतिरिक्त दायित्व भी मिला है।
इसी तरह सी. पॉलराजू (HP:2004), जो सहकारिता, कृषि, बागवानी व अन्य प्रशासनिक सुधार विभाग संभाल रहे हैं, उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रितेश चौहान (HP:2005), वर्तमान में पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें अब परिवहन और उद्योग विभाग भी देखना होगा।
राजेश शर्मा (HP:2008) को SAD, SWD और संसदीय कार्य विभाग, राखिल काहलों (HP:2008) को I&PR, LAC, तकनीकी शिक्षा, JSV और शिमला मंडलायुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. ऋचा वर्मा (HP:2012) को HPMC, HP Agro Industries और Agro Packaging Corporation की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि राकेश कुमार प्रजापति (HP:2012) को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का एमडी नियुक्त किया गया है।
यह आदेश प्रभोध सक्सेना, मुख्य सचिव, द्वारा दिनांक 14 जून 2025 को जारी किया गया है और इसे सार्वजनिक हित में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है। यह आदेश न केवल प्रशासनिक निरंतरता सुनिश्चित करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य संचालन में गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कालेवाल बीत के जंगल में पहाडिय़ों को माईनिंग माफिया अवैध तरीके से काट कर करोड़ों का पत्थर, रेत और मिट्टी ले जा चुका उठाकर : गांव वासियों ने लगाया आरोप

गढ़शंकर । गढ़शंकर के बीत ईलाके के गांव कालेवाल बीत में अवैध माईनिंग करते हुए माईनिग माफिया ने 150  से 200  फुट तक पहाड़ी को काट कर पत्थर और अन्य मटीरियल उठाने का आरोप...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई ने 4 लाख फर्जी छात्रों के खिलाफ की FIR दर्ज : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में फर्जी एडमिशन का मामला

चंडीगढ़ : सीबीआई ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों में फर्जी एडमिशन के मामले में शुक्रवार को 4 लाख से अधिक फर्जी छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की है। अधिकारी ने बताया कि पंजाब एवं...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गढ़शंकर की सडक़ों पर कर्मश्यिल वाहन बिना नंबर पलेटों के शरेआम दौड़ रहे पुलिस अधिकांश तौर पर दोपहिया वाहनों के चलान काट कर अपने फर्ज की कर रही इतिश्रि

गढ़शंकर। तहसील गढ़शंकर की बिभिन्न सडक़ों पर कर्मश्यिल वाहन बिना नंबर पलेटों के शरेआम घूम रहे है। लेकि पुलिस ज्यादातर दो पहिया वाहनों के चलान काट कर यातायात नियमों को लागू करने के लिए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

8 साल तक युवती से किया दुष्कर्म : स्कूल प्रबंधक की 13 साल की बेटी से भाई से करवाया दुष्कर्म

बिल्सी (बदायूं)। बिल्सी के एक विद्यालय के प्रबंधक की बेटी और स्कूल की शिक्षक 2016 में कक्षा आठ की छात्रा को अपने घर ले गई। वहां नशा देकर बेहोश कर दिया और अपने भाई से...
Translate »
error: Content is protected !!