हुशियारपुर एन्क्लेव की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 27 लाख रुपये जारी

by

“विकास का यह सफर जारी रहेगा,” – डॉ. राज कुमार चब्बेवाल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  होशियारपुर एन्क्लेव वेलफेयर एसोसिएशन और गाँव ककों की पंचायत की अपील को स्वीकार करते हुए, श्रीमती करमजीत कौर, जिला प्रधान, आम आदमी पार्टी और चेयरपर्सन, जिला योजना बोर्ड, के प्रयासों से माननीय सांसद, डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने एम.पी. लैड फंड से हुशियारपुर एन्क्लेव की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 27 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र के निवासियों को आने-जाने में हो रही समस्याओं से राहत मिल सके।

सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि हुशियारपुर के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “इलाके की बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना हमारी पहली प्राथमिकता है। यह सड़क सिर्फ आवागमन के लिए नहीं, बल्कि हर निवासी के बेहतर जीवन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।”

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि “आम आदमी पार्टी” की सरकार क्षेत्र के हर कोने में विकास कार्य लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि यह नई सड़क क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार लाएगी और आसपास के निवासियों के लिए सुविधा बढ़ाएगी।
क्षेत्र के निवासियों की ओर से सरपंच अनीता रानी और सीनियर एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज ने सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और जिला प्रधान करमजीत कौर का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस राशि के जारी होने से इलाके की एक पुरानी मांग पूरी हुई है।सीनियर एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज ने भी सरकार और संबंधित विभागों का धन्यवाद करते हुए कहा, “हमारी कोशिश रहेगी कि हुशियारपुर एनक्लेव के अन्य विकास कार्यों को भी जल्द लागू करवाया जाए।” उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बुनियादी व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए यह एक बड़ा कदम है।हुशियारपुर एन्क्लेव और गाँव ककों के निवासियों में यह खबर सुनकर काफी उत्साह देखा गया।प्रधान जसविंदर सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह सैनी और रजनीश कुमार गुलियानी ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और भी विकास परियोजनाएं लागू की जाएंगी।

“हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की भलाई और उनकी सुविधा है,” – करमजीत कौर

हुशियारपुर के लोगों को यह विश्वास दिलाया गया कि क्षेत्र में और भी नए प्रोजेक्ट लाने की योजना बनाई जा रही है। फैसले ने क्षेत्र में एक नए विकास अध्याय की शुरुआत कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पूर्ब मुख्यमंत्री चन्नी से ईडी ने रेत खनन को लेकर 6 घंटे की पूछताछ

जालंधर । ईडी ने रेत खनन  व ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से छह घंटे तक पूछताछ की।  इसकी पुष्टि करते हुए ईडी के अधिकारियों ने बताया कि...
article-image
पंजाब

मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम के अंर्तगत जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण बनाया जाएगा सुनिश्चित: कोमल मित्तल

डिप्टी कमिश्नर ने मासिक बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा की सडक़ हादसे में घायलों को बचाने वाले गुड समारीटन को पंजाब सरकार की ओर से दी जाएगी 5 हजार रुपए...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बड़ी खबर : विक्रम मजीठिया को हाईकोर्ट से मिली जमानत

चंडीगढ़ :10 अगस्त अकाली दल के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार जमानत दे दी है। विक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ नशा कारोबार के मामले...
article-image
पंजाब

Sukhmani Sahib Path Held to

A Heartfelt Tribute by Vikkramaditya Singh — A Prominent Voice in Social Service, Business, and Humanitarian Efforts Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 17 : In a serene and spiritually uplifting gathering, a Sukhmani Sahib Path was organized...
Translate »
error: Content is protected !!