होशियारपुर का जगरूप सिंह गिरफ्तार : 21 वर्षीय अंजली की चंडीगढ़ में हुई थी हत्या , शादी के3 लिए दबाव डाल रही थी जगरुप पर

by

चंडीगढ़ : पंजाब के जालंधर के नूरमहल की 21 वर्षीय अंजली की चंडीगढ़ में हत्या की गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला घोंट कर मौत की बात सामने आई। वहीं, पुलिस ने मामले में होशियारपुर के गांव शेरपुर निवासी जगरूप सिंह (24) को गिरफ्तार किया है। अंजली की लाश बीते 28 अक्तूबर को चंडीगढ़ सुखना लेक के पीछे जंगली इलाके में मिली थी। पुलिस का कहना है कि अंजली जगरूप से शादी करना चाहती थी। दोनों रिलेशनशिप में थे।
जगरूप ने शादी से मना कर दिया तो वह उस पर दबाव डाल रही थी। ऐसे में जगरूप ने उसकी हत्या का प्लान बनाया। जिसके बाद 27/28 अक्तूबर की रात को जगरूप सुखना लेक के पीछे रेगुलेटरी एंड के पास अंजली की हत्या कर अपने घर चला गया था। पुलिस का दावा है कि उसे सेक्टर 32 के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास से सोमवार शाम 4 बजे पकड़ा गया है। जगरूप के पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे और उनकी मौत हो गई थी। वह अनुकंपा के आधार पर नौकरी लगने वाला था। पुलिस ने कहा कि मृतका जगरूप सिंह के साथ कई महीनों से रिलेशनशिप में थी। पुलिस ने कहा है कि जगरूप को मंगलवार कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया जाएगा।
बीते 28 अक्तूबर को अंजली की लाश सुखना लेक पर रेगुलेटरी एंड पर झाड़ियों में मिली थी। उसके नाक और मुंह से खून बह रहा था और चुन्नी गले में लिपटी हुई थी। झाड़ियों में उसकी लाश एक राहगीर ने देखी थी। लाश के ऊपर एक पेड़ की शाखा भी गिरी पड़ी हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान भी थे। ऐसे में पुलिस ने इसे हत्या मान कर केस की जांच को आगे बढ़ाई थी। परिवार के मना करने के बावजूद केस संदिग्ध पाते देख चंडीगढ़ पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम करवाया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया गया था। अंजलि का मोबाइल फोन घटनास्थल से गायब था। वहीं पर्स, कैश, डायरी आदि सामान वहीं था। बैग में मौजूद डायरी से पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया था। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी और मृतका के सैंपल तथा अन्य चीजों के नमूने इकट्‌ठे किए गए थे।
ब्यूटी पार्लर में करती थी अंजली नौकरी : अंजली जालंधर में ही एक ब्यूटी पार्लर में जॉब करती थी और घर से 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे यह कह कर निकली थी कि वह चर्च जा रही है। इसके बाद शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे उसकी लाश चंडीगढ़ में पाई गई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नर्सिंग छात्रा अंजना की मौत : गुस्साए परिजनों ने घेरा मंडी का SP ऑफिस

एएम नाथ।  मंडी :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 23 अक्तूबर की रात को सुंदरनगर के एक निजी नर्सिंग संस्थान के हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर नर्सिंग छात्रा अंजना की संदिग्ध मौत...
article-image
पंजाब

माता बगलामुखी मंदिर झोनोवाल(जगातपुर) में माता बगलामुखी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

गढ़शंकर। गंाव झोनोवाल(जगातपुर)में पंडित शशि बशिष्ठ दुारा निर्मित माता बगलाशुखी जी के मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार माता बगलामुखी जी की जयंती पर हवन यज्ञ करवाया गया। इस दौरान लगातार संकीर्तन...
article-image
पंजाब , हरियाणा

शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बने पवन दीवान 

लुधियाना: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब दीर्घ औद्योगिक विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान को शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, चंडीगढ़ की एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया...
article-image
पंजाब

रोजगार मेला, 32 को नियुक्ति पत्र : गढ़शंकर में डिप्टी स्पीकर रौड़ी के दफ्तर में लगाया

गढ़शंकर। डिप्टी स्पीकर जै किशन रौड़ी के स्थानीय दफ्तर में जिला रोजगार अफसर गुरमेल सिंह की अगुवाई में रोजगार मेला लगाया गया। इस रोजगार मेले का उद्घाटन नीलम रौड़ी ने किया। रोजगार कैंप संबंधी...
Translate »
error: Content is protected !!