होशियारपुर शहर के विकास के लिए पंजाब सरकार नहीं छोड़ेगी कोई कमी: ब्रम शंकर जिंपा

by

कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम होशियारपुर की हाउस की बैठक में लिया हिस्सा
शहर वासियों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए नगर निगम होशियारपुर तत्पर: मेयर सुरिंदर कुमार
होशियारपुर, 07 अगस्त:
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार गांवों व शहरों के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर शहर के विकास को लेकर पंजाब सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वे आज नगर निगम होशियारपुर की हाउस की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम की हाउस की बैठक में जन हित में अलग-अलग प्रस्ताव पास हुए हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर नगर निगम की सीमा से लगते गांव बजवाड़ा में करीब 32 करोड़ रुपए की लागत वाले सीवरेज के कार्य में इस गांव के सीवरेज का पानी शहर के बाहरी इलाकों से होते हुए होशियारपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में डाला जाएगा, जिसे आज हाउस ने मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जल सप्लाई व सीवरेज विभाग ने नगर निगम को 12 करोड़ 46 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।
मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि नगर निगम होशियारपुर शहर वासियों को 100 प्रतिशत बुनियादी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर वाटर सप्लाई व सीवरेज की पुख्ता सुविधाएं देने के लिए समय-समय पर नगर निगम की ओर से हाउस की बैठक के दौरान प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजे जाते हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत आज हाउस की बैठक में काफी अहम प्रस्ताव पास हुए हैं। बैठक में डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर निगम कोमल मित्तल, सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी व नगर निगम के अधिकारियों की ओर से हिस्सा लिया गया।
मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां नगर निगम की ओर से शहर वासियों को सुविधाएं दी जा रही है वहीं आस-पास के गांवों को पुख्ता सीवरेज सुविधाएं देने के लिए गांव बजवाड़ा व किला बरुन के सीवरेज के पानी को होशियारपुर के साथ जोड़ते हुए ट्रीटमेंट प्लांट में पानी डालने की मंजूरी आज हाउस की बैठक में दी गई। नगर निगम की ओर से एक अन्य अहम प्रयास करते हुए आपदा के समय राहत मुहैया करवाने के लिए गौतम नगर में स्थित कम्यूनिटी सैंटर के ग्रांउड फ्लोर को रैनोवेट करने व पहली मंजिल को बनाने के लिए 1,27,94,810 रुपए का अनुमान पास किया गया। शहीद राजगुरु मार्किट के नजदीक बस स्टैंड में बनाए गए शौचालय के रैनोवेशन व मैंटीनेंस करने का अनुमान 1.76 लाख रुपए पास किया गया, जिससे बस स्टैंड होशियारपुर में आम जनता को काफी सुविधा होगा।
मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि शहर के अंदर वाटर सप्लाई व सीवरेज की लाइने बिछाने के लिए मोहल्ला सुंदर नगर, मोहल्ला महाराजा रंजीत सिंह नगर, मोहल्ला टिब्बा साहिब, नजदीप बब्बू होटल वाली गली के लिए 2.83 लाख रुपए का अनुमान पास किया गया। इसके अलावा जिन इलाकों में बिल्कुल भी पानी व सीवरेज की लाइनें नहीं डाली गई हैं, वहां यह लाइने डालने के लिए कुल 11.42 करोड़ रुपए का अनुमान पास किया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

“SHO Dasuya Prabhjot Kaur calls

“Dasuya/Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha/jan.18 : Renowned Educationist and journalist Sanjiv Kumar engaged in a meaningful discussion with SHO Dasuya, Prabhjot Kaur. During the interaction, SHO Prabhjot Kaur emphasized her commitment to transforming Dasuya into a...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मोहल्ला भट्टा में घर में घुसकर अज्ञात चोर सेफ तोड़ करीब 8 तोले सोने के गहने और करीब 50 हजार रुपए ले उड़े : डीएसपी ने कहा पुलिस के इतना समय तक ना पहुंचने पर कोई कारण बताने की जगह कहा हम चोर ही पकड़ लेंगे

गढ़शंकर।   गढ़शंकर के मोहल्ला भट्टा में घर में घुसकर चोरों ने करीब 8 तोले सोने के गहने और करीब 50 हजार रुपए अज्ञात  चोर चोरी कर ले उड़े। पारिवारिक सदस्यों द्वारा सुबह साढ़े...
article-image
पंजाब

बीबीएमबी प्रबंधन के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा व मुख्य अभियंता नंगल डैम चरणप्रीत सिंह के पहली वार तलवाड़ा आगमन : यूनियन द्वारा अध्यक्ष नंद लाल को बीबीएमबी प्रबंधन मे कार्यरत समस्त कर्मचारियों से संबंधित लंबित मांगों से भी अवगत करवाया

तलवाड़ा (राकेश शर्मा) : पंजाब स्टेट कर्मचारी युनियन बीबीएमबी तलवाड़ा के प्रधान विजय ठाकुर की अध्यक्षता मे शिवालिक सदन गैस्ट हाऊस में बीबीएमबी प्रबंधन के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा व मुख्य अभियंता नंगल डैम...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

डल्लेवाल के तेईस वर्षीय युवक की पत्थरों से की निर्मम हत्या : हिमाचल प्रदेश की सीमा में जंगल में सिर पर पत्थर मार मार कर हत्या कर गई

गढ़शंकर : गांव डल्लेवाल के तेईस वर्षीय युवक की गढ़शंकर के गांव बीनेवाल से सटे हिमाचल प्रदेश की सीमा में जंगल में अज्ञात लोगो दुारा सिर पर पत्थर मार मार कर हत्या कर दी...
Translate »
error: Content is protected !!