आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों मुताबिक कम से कम 26 हजार मेहनताना दिया जाये : मांगे नहीं मानी तो संघर्ष और तेज किया जायेगा – आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन (सीटू)

by

नवांशहर। आल इंडिया फेडरेशन आफ आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स द्वारा जिला स्तर पर अपनी मांगों के लेकर रोष प्रदर्शन करने के आह्वान के तहत आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन(सीटू ) पंजाब द्वारा जिला शहीद भगत सिंह नगर में जिला प्रधान बलजीत कौर मलपुरी और सचिव लखविंदर कौर उस्मानपुर की अगुआई में अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेवाजी की। आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स द्वारा बस स्टैंड नवांशहर से रोष प्रदर्शन शुरू किया और शहर में रोष मार्च करते हुए डीसी कार्यालय पहुँच कर एडीसी राजीव वर्मा को मांगों को ज्ञापन सौपां।


इस दौरान यूनियन नेताओं ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों मुताबिक आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को कम से कम 26 हजार मेहनताना दिया जाये। जिला प्रधान बलजीत कौर मलपुरी ने मांग की कि प्री -प्राइमरी एजुकेशन आंगनवाड़ी केंद्रों में देनी यकीनी बनाई जाए, आंगनवाडियों से उनको दिए काम लेकर 49 वर्ष से चल रही स्कीम को नुक्सान पहुँचाना बंद किया जाए , आगबवाड़ी वर्कर्स को डिजिटिललाइज करने के नाम पर परेशान करना बंद कर पूरी तरह डिजीटल करने के लिए आधुनिक साधनों का प्रबंध किया जाये। इस दौरान उन्होनों कहा नेशनल सर्वे की रिपोर्ट मुताबिक आज देश में कुपोषण की बीमारी बड़े स्तर पर आपने पाँव पसार रही है। लेकिन सरकार इससे निपटने के लिए बयानबाजी तक सीमित है।

 

अगर सरकार सही तरीके से आईसीडीएस को चलाना चाहती है तो तुरंत आईसीडीएस का बनता बजट जारी करे और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को मिनिमम वेतन दे और ग्रैज्युटी में शामिल करें। ऊन्होनों कहा कि अगर सरकारों ने इन मांगों का समाधान नहीं किया तो संघर्ष को और तेज किया जायेगा।


जिला सचिव लखविंदर कौर उस्मानपुर ने कहा कि जिले में आंगनवाड़ी वर्कर्स को बहुत मुश्किलों का साहमना करना पड़ा रहा है। बंगा ब्लॉक में 2017 से पीएमएमवीवाई फाइल फंड का बकाया, सीबीई सैशन 2021 -22 का बकाया जो पुरे देश में मिल गया है। लेकिन जिले में उसके बावजूद जानबूझ कर देरी की जा रही है।

उन्हीनों कहा कि 14 मई 2024 को पंजाब के समूह सीडीपीओ द्वारा डायरेक्टरेट को पोषण ट्रैकर पर फोटो कैप्चर व सर्वे रजिस्टर ऑनलाइन करने के काम को टैब या लैपटॉप तक बायकाट करने के ज्ञापन भेजे गए है। इस सबंधी ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर को भी दिया गया है। लेकिन फिर भी जिले के सबंधित अफसरों द्वारा वर्कर्स को परेशान किया जा रहा है। उन्हीनों साफ़ शब्दों में कहा कि आँगनवाड़ी वर्कर्स एनएफएसए स्कीम तहत फॉर्म नहीं भरेगी। इस दौरान चार ब्लॉक प्रधानो के इलावा सीटू के नेता कामरेड महां सिंह रौड़ी, बलवीर सिंह जाडला, इंदरजीत , रजनी शर्मा ,सुरिंदर कौर ककड़ आदि रोष प्रदर्शन में शामिल हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत ने अब सोनिया गांधी पर हमला बोला : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार सोनिया गांधी ने किया अपमानित

एएम नाथ। कुल्लू :  मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने अब कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी  पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों...
article-image
पंजाब , हरियाणा

हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री एसवाईएल को लेकरहोने वाली बैठक में रहेंगे मौजूद : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने चंडीगढ़ में ‘राउंड टेबल’ 28 दिसंबर को मीटिंग की तय

चंडीगढ़, 15 दिसंबर : सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर निर्माण को लेकर पंजाब व हरियाणा के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत केंद्र सरकार...
article-image
पंजाब

महिला को बदमाश ने अपनी स्कूटी से करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा : मोबाइल फोन छीनने के चक्कर में

लुधियाना :  लुधियाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में एक मोबाइल फोन की स्नैचिंग हुई। लेकिन फोन छीनने के चक्कर में एक बुजुर्ग...
article-image
पंजाब

विद्यार्थी फ्री-शिप कार्ड और स्कालरशिप के लिए डॉ. अम्बेदकर स्कालरशिप पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन : डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़, 12 सितम्बरः मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। इसी के अंतर्गत अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित विद्यार्थियों को पढ़ाई के...
Translate »
error: Content is protected !!