आकर्षण का केंद्र बने पिंक, माडल व पी.डब्लूय.डी. पोलिंग बूथ

by

20 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक होगा मतदान
होशियारपुर, 19 फरवरी:
जिले में जहां 1563 पोलिंग बूथों पर 20 फरवरी को पडऩे वाली वोटों के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, वहीं बनाए गए पिंक, माडल व पी.डब्लयू.डी. बूथ आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि 7 विधान सभा क्षेत्रों में महिलाओं की ओर से संचालित 7 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जिनमें आर्य गल्र्ज सेकेंडरी स्कूल मुकेरियां, सरकारी गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा, सरकारी गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल उड़मुड़, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल कक्कों(शाम चौरासी), पी.डी. आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल महिना(चब्बेवाल) व श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर शामिल है।
श्रीमती रियात ने बताया कि जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों में 7 पी.डब्लयू.डी. बूथ भी बनाए गए हैं, जो दिव्यांगजन की ओर से संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन बूथों में विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहिबल मंझ, दसूहा का सरकारी एलीमेंट्री स्कूल रेलवे रोड दसूहा, उड़मुड़ का सरकारी एलीमेंट्री स्कूल लित्तर, शाम चौराही का सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सिंगड़ीवाला, होशियारपुर का सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बहादुरपुर(गंजा), चब्बेवाल का बसी दौलत खां व विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर का सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बीनेवाल शामिल है।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों में 59 माडल पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं, जिनमें विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां में 9 माडल पोलिंग बूथ, दसूहा में 9, उड़मुड़ में 8, शाम चौरासी में 8, होशियारपुर में 9, चब्बेवाल में 8 व विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर में 8 माडल पोलिंग बूथ शामिल है। उन्होंने बताया कि पिंक बूथों पर महिला स्टाफ ही नियुक्त किया गया है व पी. डब्लयू.डी बूथों पर दिव्यांगजन स्टाफ को नियुक्त किया गया है , ताकि दिव्यांगजन वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आ सकें। उन्होंने बताया कि जिले के 1563 पोलिंग बूथों पर पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए गए हैं, ताकि वोट प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जा सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वोटर बिना किसी डर व लालच के अपने वोट के अधिकार का पूरे उत्साह से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

माहिलपुर , 11 अक्तूबर : माहिलपुर पुलिस ने 9 अक्तूबर की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृतक युवक के पिता बूटा सिंह निवासी सैला खुर्द के बयान पर कारवाई करते...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज माहिलपुर से बाढ़ पीड़ितों हेतु राहत सामग्री रवाना

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  सिख एजुकेशनल काउंसिल की प्रबंधन समिति द्वारा संचालित तीन संस्थाओं — श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज, माहिलपुर, संत बाबा हरि सिंह खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, माहिलपुर तथा संत बाबा हरि...
article-image
पंजाब

500 ग्राम हेरोइन बरामद : 7.6 फुट के कॉन्स्टेबल रहे जगदीप सिंह को दो साथियों सहित पुलिस ने तरनतारन से किया गिरफ्तार

तरनतारन : पंजाब पुलिस में 7.6 फुट के कॉन्स्टेबल रहे जगदीप सिंह को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तरनतारन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। अपनी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

अब हाईवे पर होंगे ऑटोमैटिक चालान : CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को स्कैन कर वाहन की पूरी जानकारी जुटा लेते

शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब नेशनल हाईवे पर बिना परमिट या अधूरे दस्तावेजों के साथ चल रहे कमर्शियल वाहनों पर सख्ती शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने प्रदेश में पहली बार अत्याधुनिक...
Translate »
error: Content is protected !!