समराला : गांव मानकी में चार नकाबपोश हमलावरों ने एक कबड्डी खिलाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की हत्या कर दीं। जिससे से कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह( (23) ) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि तीसरा युवक लवप्रीत बाल-बाल बच गया।
जानकारी के मुताबिक हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और आते कबड्डी खिलाडी और साथियों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। हमलावर कुछ ही सेकंड में फरार हो गए। घटनास्थल के वक्त तीनों युवक गांव में नगर कीर्तन से पहले लंगर की तैयारी और रास्ते की सफाई कर रहे थे। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत समराला सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। रास्ते में ही गुरविंदर सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि धर्मवीर का इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज करते हुए हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी (डी) खन्ना पवनजीत सिंह, डीएसपी मोहित कुमार सिंगला और डीएसपी करमजीत सिंह ग्रेवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने अज्ञात चार हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है, जिसमें व्यक्तिगत रंजिश और खेल से जुड़ी संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है।
