गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल : NIA ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

by

नई दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का अहम सदस्य और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई बुधवार को अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत लाया गया है। जैसे ही वह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरा, NIA ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

अनमोल के भारत आने के बाद अब दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मुंबई पुलिस उसके खिलाफ दर्ज मामलों में क्रमवार कार्रवाई करेंगी। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भी उसके खिलाफ दो बड़े मामलों में FIR दर्ज कर रखी है। वर्ष 2023 में अनमोल ने दो उद्योगपतियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी थी और धमकी के तौर पर उनके घरों पर फायरिंग भी करवाई थी।

सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई गुर्गों के गिरफ्तार होने और उसके नेटवर्क के टूटने के बाद गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। दुबई, कनाडा और अमेरिका में इनके ज्यादा शूटर सक्रिय बताए जाते हैं, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉरेंस ग्रुप का दबदबा कमजोर पड़ रहा है। कुछ समय पहले दुबई में पहली बार इन दोनों गैंगों के बीच गैंगवॉर देखने को मिला था, जहां गोदारा गिरोह ने लारेंस के एक सक्रिय शूटर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसके गले की तस्वीर शेयर कर गोदारा ने जिम्मेदारी भी ली थी और लारेंस गिरोह को खुली धमकी दी थी।

इस गैंगवॉर के बाद गोदारा ग्रुप के बढ़ते प्रभाव ने अनमोल बिश्नोई की चिंता बढ़ा दी थी। बताया जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी गैंगों से खतरे के कारण उसे अपनी जान पर मंडरा रहे डर का एहसास होने लगा था। इसी वजह से अनमोल ने अमेरिका में ही एजेंसियों के सामने सरेंडर करना बेहतर समझा, जिससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत लाने में कामयाब हो गईं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुख की सरकार के निकम्मेपन से हर साल बिना खर्चे वापस केंद्र को जा रहे करोड़ों रुपये : जयराम ठाकुर

केंद्र सरकार से पैसे देने की कमी नहीं राज्य सरकार की नीयत और विजन में है खोट, प्रदेश सरकार को असुविधा न हो इसलिए एडवांस में दिए 843 करोड रुपए कार्य समिति के गठन...
article-image
पंजाब

डीटीएफ शिक्षकों की विभागीय एवं वित्तीय मामलों पर कैबिनेट उप समिति के साथ बैठक : कैबिनेट सब-कमेटी ने पंजाब की अपनी शिक्षा नीति बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया

गढ़शंकर, 10 जनवरी : शिक्षकों और शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के हालिया विरोध को देखते हुए, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में कैबिनेट उप-समिति ने अध्यक्ष विक्रम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लॉ ऑफिसर के पदों की परीक्षा के परिणाम घोषित : बिजली बोर्ड

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड-964 में बिजली बोर्ड में लॉ ऑफिसर के तीन पदों को भरने के लिए 21 अगस्त को ली लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित...
पंजाब

गोलियां मार कर सास की हत्या व पत्नी को गंभीर घायल करने वाले मनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज।

माहिलपुर – गोलियां मारकर सास की हत्या व पत्नी को गोलियां मार कर गंभीर घायल करने वाले एनआरआई मनदीप सिंह के खिलाफ चब्बेवाल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। चब्बेवाल पुलिस ने आरोपी...
Translate »
error: Content is protected !!