गढ़शंकर । गांव चाहलपुर में नशे के खिलाफ सेमिनार कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें SHO गढ़शंकर जय पाल और उनकी टीम ने गांव वासियों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी और नशा बेचने वालों के बारे में जानकारी ली । इस मौके सरपंच गुरशरण कौर, ओंकार सिंह चाहलपुरी, सतनाम सिंह, अमरजीत बांसल , पाठी विजय सिंह, किरण बाला, जरनैल राम पंच मंजीत कौर, पंच अशोक कुमार, हाजिर थे।