होशियारपुर : दलजीत अजनोहा – तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा फगवाड़ा में श्री गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योत दिवस को समर्पित गुरमति समागम संत गुरचरण सिंह पंडवा के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से गुरमित समागम करवाया गया इस संबंधी जानकारी देते हुए संत गुरचरण सिंह पंडवा जी ने बताया के इस अवसर पर प्रमुख रागी जत्थे जिन में भाई बलविंदर सिंह गोराया वाले और भाई सुखजीत सिंह घुड़का ,संत बघेल सिंह फिरोजपुर, संत रणजीत सिंह हरखोवाल और संत गुरलाल सिंह की ओर से संगतों को गुरबाणी के मनोहर कीर्तन द्वारा निहाल किया गया और संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण होगा
Prev
गांव खानपुर में पंचायत चुनाव में हुए विवाद को लेकर बसपा नेताओं ने प्रशासन और पुलिस पर लगाए धक्केशाही के आरोप : डीएसपी ने बैठक में पहुंच कर सभी आरोपों का किया खंडन और कहा कोई भी शिकायत है लिखित दें
Nextलोगों को गिरफ्तार करने के बजाय घर में तोड़फोड़, घर से नकदी और आभूषण चोरी करके ले गए पुलिस कर्मचारी : निमिषा मेहता