गढ़शंकर: भारत की आने वाली 75वीं आजादी की वर्षगांठ के संबंध में भाजपा द्वारा शुरु की गई घर-घर तिरंगा मुहिम की शुरुआत हलका गढ़शंकर में भाजपा वर्करों द्वारा निमिशा मेहता की अगुवाई में अड्डा झुंगियां बीत से शुरु की गई।
इस मौके पर निमिशा मेहता तथा उनके साथियों से झुंगियां के दुकानदारों ने तिरंगे झंडे लेकर अपनी दुकानों एवं घरों पर लगाए। भाजपा नेता निमिशा मेहता ने कहा कि भारत देश को बहुत संघर्ष करने के उपरांत आजादी मिली है। इस तिरंगे की खातिर स्वतंत्रता सेनानियों ने लाखों जुल्म सहें तथा अपनी जानें कुर्बान कीं हैं। इसलिए हम सभी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हलका गढ़शंकर निवासी जो राष्ट्रीय ध्वज लगाने के इच्छुक हैं, वह उन्हें उनके गढ़शंकर शहर बंगा रोग समीप निवास से प्राप्त कर सकते हैं। यह ध्वज हलका गढ़शंकर के प्रत्येक गांव व शहर में 15 अगस्त से पहले लगवाए जाएंगे।
फोटो 132 घर-घर तिरंगा मुहिम के तहत अड्डा झुंगिया में निमिशा मेहता के नेतृत्व में मुहिम शुरू करने दौरान कार्यकर्ता।
तिरंगे झंडे दुकानों एवं घरों पर लगाए : निमिशा मेहता ने अड्डा झुंगियां से हर घर तिरंगा की शुरुआत की
Aug 08, 2022