दोस्त ने कहा आखिर तक लड़ा : सिद्धू मूसेवाला ने 2 राउंड किए थे फायर , गाड़ी को भगाने की भी कोशिश की , लेकिन साहमने स्व ऑटोमेटिक गन से हो रही थी फायरिंग

by

मासी के पास जा रहा था सिद्धू, उन पर तीन तरफ से हुई फायरिंग
लुधियाना : रविवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का दिन-दिहाड़े गोलियां चला कर कत्ल कर दिया गया। इस घटना के दौरान मूसेवाला के साथ उनकी गाड़ी में उनके दो दोस्त गुरविंदर सिंह व गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। इस घटना में गुरविन्द्र सिंह व गुरप्रीत सिंह गंभीर रुप में जख्मी हो गए थे। दोनो दुआरा घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं तो मूसेवाल ने भी अपने बचाव में दो फायर किए, पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल गुरविन्द्र व गुरप्रीत ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला रविवार को अपनी बीमार मासी का पता लेने के लिए अपने गांव से निकले थे। जैसे ही मानसा के गांव जवाहरके में पहुंचे तो उनका कत्ल कर दिया गया। गुरविन्द्र ने बताया कि वह गाड़ी में पीछे तथा दूसरे दोस्त गुरप्रीत सिंह उनके साथ वाली सीट पर बैठा था।
गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की मासी बीमार थी। वह अचानक उनका पता लेने जाने के लिए तैयार हो गया। गाड़ी में पांच लोगों के बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए उसने अपने सुरक्षा मुलाजिमों को साथ नहीं बिठाया। सुरक्षा मुलाजिमों को दूसरी गाड़ी में आने को कहा। गुरविन्द्र सिंह के मुताबिक जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचे तो सबसे पहले पीछे से एक फायर हुआ। इतने में एक गाड़ी उनके आगे आकर रुक गई। साथ ही एक नौजवान ने गाड़ी के सामने आया तथा उसने कई गोलियां चलाईं।
गुरविन्द्र मुताबिक मूसेवाला ने भी अपने पिस्तौल दो फायर किए थे, पर सामने वाले हमलावर के पास आटोमैटिक गन होने के कारण वह लगातार फायरिंग करता रहा। मूसेवाल के दो फायर करते ही गाड़ी पर तीनों तरफ से फायरिंग होने लगी। मूसेवाला ने एक बार गाड़ी भगाने का प्रयास किया पर उनके आगे व पूछे से घेर लिया गया था।
हत्याकांड में तीस गोलियां बिभिन हथियारों से चली : जिनमे से 7 गोलियां सिद्धू मूसेवाल को लगी। जिनमें दो सिर पर,3 सीने पर, 2 हाथ पर लगी। उसके दोस्त गुरविंदर सिंह की एक बाजू में तो गुरप्रीत सिंह के 3 गोलियां लगी। गुरविंदर की बाजू से डीएमसीके डॉक्टरों ने निकल दी है। गुरप्रीत की लगी गोलिया निकली जानी है। सिधु मूसेवाला कत्ल केस की सिटिंग जज से जांच कराएगी पँजाब सरकार

हाइकोर्ट का सिटरिंग जज करेगा जांच : मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने सिधू के पिता के द्वारा पत्र लिखकर की गई मांग को स्वीकार करते जांच सिटिंग जज से कराने की बात स्वीकार2 मर ई गई है। जिसके बाद पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अर्बन एस्टेट में हुई किकेट, टेपबाॅल किकेट अकादमी की शुरूआत : वालिया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी कपूरथला के अध्यक्ष अनुज आनंद की अगुवाई मे स्पोर्ट्स सैमीनार का आयोजन स्पोर्ट्स कम्पलैक्स खालसा कालेज में किया और मुख्य अतिथि के तौर पर युवा खेल भलाई...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित सभा गढ़शंकर दुारा किताब मत्थे च उगदां सूरज विमोचन समगाम करवाया

गढ़शंकर: दोआबा साहित सभा गढ़शंकर दुारा किताब मत्थे च उगदां सूरज विमोचन समगाम करवाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो. संधू वरियाणवी, जगदीश राणा, शायर भजन सिंह विरक, प्रिसीपल गुरजंट सिंह, शायर मलकियात सैनी, शायर प्रिसीपल...
article-image
पंजाब , समाचार

एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे हाईवे पर , दोनों ने गर्म कपड़े पहने हुए थे : अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपलप्रीत की एक सेल्फी आई सामने

जालंधर : अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपलप्रीत की एक सेल्फी वायरल हो रही है। जिसकी पुष्टि सतलुज ब्यास टाइम्स नही करता। यह पुलिस की जांच का विषय है कि उक्तवायरल फ़ोटो की सच्चाई...
पंजाब

19 वर्षीय ​​जस्सी गिरफ्तार : 10 पिस्तौल, एक बैग और एक मोटरसाइकिल बरामद

अमृतसर : मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों अनुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने की मुहिम के दौरान अमृतसर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।...
Translate »
error: Content is protected !!