नवनिर्मित शिव मंदिर बलेरा में विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने की प्राण- प्रतिष्ठा : बलेरा-कुरला पेयजल योजना का जल्द निर्माण कार्य होगा शुरू –कुलदीप सिंह पठानिया

by

चंबा, 27 नवंबर : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत बलेरा में नवनिर्मित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्राण- प्रतिष्ठा की तथा प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए श्री गुरु नानक देव जयंती की शुभकामनाएं भी दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों को शुरू किया गया है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल सुविधा का स्थाई समाधान करने के लिए एनडीबी चरण दूसरे के तहत 60 करोड़ 78 लाख राशि से वित्तपोषित उठाऊ पेयजल योजना बलेरा- कुरला नाला का जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।
इसके साथ पेयजल योजना कुन्ना- चटलुणी का 70 प्रतिशत से अधिक उन्नयन कार्य पूरा किया जा चुका है । इस कार्य पर 45 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जून 2027 तक भटियात विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा को प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सीमित संसाधनों के चलते आपदा प्रभावित लोगों की सुविधा के लिए पहली बार 4500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान की है।
स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप उन्होंने काहलू संपर्क सड़कों को प्राथमिकता के साथ सहरेन सड़क के साथ जोड़ने की बात भी अपने संबोधन में कहीं । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भूलकी नाला से आगे संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर जल्द भूमि पूजन किया जाएगा।
उन्होंने यहां खेल मैदान के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन देते हुए यूथ क्लब को प्राक्कलन तैयार करने को कहा। सामुदायिक भवन के विस्तार के लिए चार लाख रुपयों की घोषणा की तथा मंदिर प्रबंधन समिति को 21 हजार की राशि उपलब्ध करवाने का ऐलान भी कुलदीप सिंह पठानिया ने किया।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का यहां पहुंचने स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा मंदिर प्रबंध समिति, युवक मंडल तथा स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शाल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाड़क, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, स्थानीय पंचायत पंचायत प्रधान मनजीत कुमार, अध्यक्ष मंदिर कमेटी राजकुमार, डीएफओ रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्षपुरी जल, शक्ति राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मुनीष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना के दलोह, कुठेड़ा बेलां और केंट प्राथमिक स्कूल बंद : स्कूलों में पढ़ाई करने वाले कुल 11 विद्यार्थियों को नजदीकी स्कूलों में भेजा

ऊना। प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र से दस से कम विद्यार्थियों की संख्या वाले सरकारी स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया के तहत ऊना जिले में तीन प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शरीर के अंदर ही मिल गई कैंसर होने की वजह : साइंटिस्ट भी हैरान

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है. इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन हाल ही में एक नए रिसर्च में पता चला है कि कैंसर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाईकोर्ट में खत्म हुआ पूर्व विधायक होशियार सिंह का पेंशन विवाद…2 हफ्तों में जारी होगा पैसा

एएम नाथ l देहरा : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने देहरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक होशियार सिंह की पेंशन से जुड़ी याचिका का निपटारा कर दिया है. अदालत ने यह फैसला विधानसभा सचिवालय की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गोंदपुर बुल्ला और भडियारां में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर ग्रामीण किए जागरूक

ऊना, 20 अप्रैल। लोकसभा चुनाव और दो विधानसभा चुनावों में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाने के लिए जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के प्रयास में जुटा है ताकि कोई भी नागरिक व...
Translate »
error: Content is protected !!