नौजवान अपने वोट के अधिकार का जरुर करें प्रयोगः ए.डी.सी राहुल चाबा

by

रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में विद्यार्थियों को मतदान के अधिकार के प्रति किया जागरुक

होशियारपुर, 3 अप्रैलः जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के नेतृत्व में पूरे जिले में वोटरों को वोट के अधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए स्वीप गतिविधियां करवाई जा रही हैं व हर विधान सभा क्षेत्र में वोटरों को जागरुक करने के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा, सहायक कमिश्नर दिव्या. पी, एस.पी मेजर सिंह, ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा व जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली के नेतृत्व में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों को वोट के अधिकार के प्रति जागरुक किया गया।

       अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने इस मौके पर विद्यार्थियों व आम जनता को वोट के अधिकारी के प्रति जागरुक करते हुए वोट के इस महापर्व में योगदान डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नौजवानों को अपने मताधिकार के प्रति जागरुक करते हुए लोकतंत्र में बढ़ चढ़ कर शमूलियत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में युवा वर्ग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्वीप की इन गतिविधियों के माध्यम से हर वर्ग तक पहुंचा जा रहा है, ताकि लोक सभा चुनाव 2024 के दौरान जिले में मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके। इस मौके पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली ने रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों व आम जनता को वोड डालने की शपथ दिलाई कि वे 1 जून 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करेंगे। ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया कि रयात-बाहरा ग्रुप की ओर से सभी योग्य वोटर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए ग्रुप की ओर से लगातार गतिविधियां भी करवाई जा रही है। इस मौके पर प्रसिद्ध साईकिलिस्ट बलराज सिंह चौहान, ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट पंकज वर्मा, हरिंदर सिंह गिल, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, डा. मीनाक्षी एस. चांद, डा. रंगनाथ सिंह, डा. पल्लवी पंडित, डा. ज्योतसना, डायरेक्टर प्रशासन कुलदीप सिंह राणा, रजिंदर मैडी, हरिंदर जसवाल, गुरप्रीत बेदी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब

प्रो. संधू वरिआणवी के नेतृत्व में लेखकों द्वारा सिंघू बार्डर किसानों के हक में प्रदर्शन

दिल्ली : केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा(सेखों) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. संधू वरिआणवी के नेतृत्व में दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर, साहित्य कला मंच जालंधर, नवयुग साहित्य संस्था औड़, रोशन कला केंद्र गज्जर, दर्पण साहित्य सभा सैला...
article-image
पंजाब

मार्किट कमेटियां व खरीद एजेंसियां मंडियों में तिरपालों का पर्याप्त स्टाक बनाए यकीनी: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडियों में सुचारु ढंग से की जा रही है गेहूं की खरीद गेहूं की खरीद में किसी भी तरह की ढीलाई या लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त होशियारपुर :...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला कांस्टेबल ने दो पुलिस जवानों पर लगाया रेप करने का आरोप, महिला थाने में मामला दर्ज : 5 साल रेप करता रहा कांस्टेबल, पति को बताने की धमकी देकर दुसरे कांस्टेबल ने किया रेप

बूंदी में दो पुलिस जवानों ने खाकी को दागदार कर दिया. एक महिला कांस्टेबल ने दो कांस्टेबलों पर रेप के आरोप लगाते हुए महिला थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7-7 साल की सजा सुनाई :सपा नेता आजम खान और उसकी पत्नी व बेटे को, दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले कोर्ट ने पूरे परिवार को दोषी करार देते हुए

रामपुर : सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले कोर्ट ने पूरे परिवार को दोषी करार देते हुए...
Translate »
error: Content is protected !!