पंजाब में BJP अकेले लड़ेगी 2027 का विधानसभा चुनाव, अकाली दल से नही होगा समझौता : केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू

by

चंडीगढ़ :  केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उनके इस बयान ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ गठबंधन की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए बिट्टू ने कहा, “हमारा रुख साफ है कि हम 2027 विधानसभा चुनाव के लिए 117 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.” उन्होंने अकाली दल पर ड्रग्स और बेअदबी के मुद्दों को लेकर निशाना साधते हुए कहा, “अगर हम आज उनके (SAD) साथ समझौता कर लेते हैं, तो लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे?

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी तरनतारन विधानसभा उपचुनाव भी अकेले लड़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी पहले ही यह बात स्पष्ट कर चुके हैं. आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया था।

चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण

रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ पर दिए गए बयान को लेकर पंजाब कांग्रेस नेताओं से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि अगर चिदंबरम कहते हैं कि इंदिरा गांधी से गलती हुई थी, तो पंजाब कांग्रेस को अपना रुख साफ करना चाहिए।

चिदंबरम ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक साहित्यिक कार्यक्रम में कहा था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार उग्रवादियों से निपटने का “गलत तरीका” था और इंदिरा गांधी ने “गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई.” बिट्टू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर आपके वरिष्ठ नेता ऐसा कह रहे हैं, तो पंजाब कांग्रेस नेताओं को भी इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए।”

ऑपरेशन ब्लू स्टार, 1 जून से 10 जून, 1984 के बीच जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व वाले सशस्त्र आतंकवादियों के खिलाफ किया गया एक सैन्य अभियान था, जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे हुए थे. इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को उनके सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

4.62 करोड़ की लागत से 14 लाइब्रेरी का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया उद्घाटन : कहा ,लोगों को किताब से जोड़ेंगे

पंजाब को शिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नई पहल की है। उन्होंने हर वर्ग को किताब से जोड़ने की पहल की है। मुख्यमंत्री मान ने गांवों में रहने वाले हर वर्ग...
article-image
पंजाब

पांच जनवरी को होगा एनआरआई सभा पंजाब का चुनाव : एनआरआई सभा पंजाब के सदस्य 24 हजार से अधिक,

जालंधर : एनआरआई सभा पंजाब रजि. के चुनाव पांच जनवरी को हैं, जिसको लेकर जालंधर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। एनआरआई सभा पंजाब 1996 में चर्चा में आई थी, जिसे 1998 में रजिस्टर...
पंजाब

सहकारी बैंक बीमा योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा किया जाता है कवर: पवन कुमार

कोआप्रेटिव बैंक की ओर से गांव खानपुर के राजमेर की सडक़ दुर्घटना के बाद उसके  वारिस को दी गई 5 लाख रुपए की बीमा सहायता राशी होशियारपुर 21 मार्च: कोआप्रेटिव बैंक होशियारपुर की ओर...
article-image
पंजाब

विकास मंच गढ़शंकर ने मार्केट कमेटी के कार्यालय समक्ष दिया धरना

गढ़शंकर, 2 दिसंबर:  आज विकास मंच गढ़शंकर द्वारा मार्केट कमेटी कर्यालय गढ़शंकर के समक्ष धरना दिया गया। धरने दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते मांग की कि बीरमपुर मार्ग पर लुक डाली जए तथा खालसा...
Translate »
error: Content is protected !!