पंजाब सरकार ने ‘बलाचौर-होशियारपुर-दसूहा’ सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा: DC आशिका जैन

by

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल व डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की ओर से किए गए हैं प्रयास

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जानकारी दी है कि होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल व पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के प्रयासों के परिणामस्वरूप ‘बलाचौर-होशियारपुर-दसूहा’ सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव पंजाब सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजा गया है। इस संबंध में दोनों की ओर से लिखे पत्र में उक्त सड़क की बढ़ती महत्ता और आवश्यक चौड़ीकरण की मांग को रेखांकित किया गया था।

पंजाब सरकार की ओर से भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि 104.96 किलोमीटर लंबी यह सड़क (राज्य राजमार्ग-24) बलाचौर से होशियारपुर होते हुए दसूहा तक जाती है, जो पंजाब के विभिन्न जिलों को आपस में जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस मार्ग पर आवागमन का दबाव बहुत अधिक है और यह औद्योगिक इकाइयों, ट्रांसपोर्टरों और यात्रियों द्वारा नियमित रूप से उपयोग में लाई जाती है। हालांकि सड़क की चौड़ाई सीमित होने के कारण जाम, दुर्घटनाएं और परिवहन में विलंब जैसी समस्याएं सामने आती हैं।

पंजाब सरकार की ओर से पत्र में जिक्र किया गया कि यदि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त होता है और इसका चौड़ीकरण किया जाता है, तो इससे न केवल यातायात सुरक्षा में वृद्धि होगी बल्कि व्यापार, उद्योग और लोगों की आवाजाही को भी लाभ मिलेगा। यह मार्ग रणनीतिक दृष्टि से भी अहम है क्योंकि यह उत्तरी पंजाब को प्रमुख औद्योगिक केंद्रों से जोड़ता है और अंतर्राज्यीय संपर्क को भी सहज बनाएगा।

पत्र में बताया गया कि फील्ड कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में इस मार्ग पर दैनिक यातायात का आंकड़ा 23,198 पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) है, जो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की चार लेन बनाने की दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र है। उन्होंने बताया कि सड़क की कुल लंबाई 104.96 किलोमीटर है, जिसमें कैरिजवे की चौड़ाई 10 मीटर है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस संदर्भ में उनकी ओर से भी 19 मार्च 2025 को पत्र के माध्यम से उक्त मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया गया था। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि मार्ग की रणनीतिक महत्ता और वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए इस सड़क को जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की सिफारिश की गई है ताकि इसके विकास की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सख्ती से लागू किया जाएगा फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट-2006 : हर छोटे से बड़े फूड बिजनेस आपरेटर के लिए रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य

होशियारपुर :डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों पर जिले में लोगों को मिलावट मुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह ने होशियारपुर, माहिलपुर व गढ़शंकर के अलग-अलग स्थानों...
article-image
पंजाब , हरियाणा

सांसद मनीष तिवारी ने अपनी संसदीय विकास फंड से जिला एवं सत्र न्यायालय को एम्बुलेंस भेंट की

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर: चंडीगढ़ के सांसद और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, श्री मनीष तिवारी ने आज अपनी संसदीय विकास फंड से चंडीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित जिला एवं सत्र...
article-image
पंजाब

शिअद को बड़ा झटका : पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका का बेटा और IAS बहू BJP में शामिल : मुख्यमंत्री मान ने अपने ट्वीट में कहा इस्तीफा पंजाब सरकार ने अभी तक मंजूर नहीं किया

नई दिल्ली:   शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे सिकंदर सिंह मलूका की बहू पूर्व आईएएस अधिकारी ने पिछले दिनों भाजपा में जॉइन...
article-image
पंजाब

हार्ट अटैक से एएसआई की मौत : दकोहा फाटक के सामने एएसआई चरणजीत सिंह ड्यूटी दे रहे थे

जालंधर  : जालंधर में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई चरणजीत सिंह की ड्यूटी दौरान मौत होने की खबर सामने आई है। एएसआई चरणजीत सिंह  दकोहा फाटक के सामने ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान ड्यूटी...
Translate »
error: Content is protected !!