सिरमौर : संगड़ाह की नौहराधार तहसील में सुबह 5:00 बजे एक कार लानाचेता-खैरी सड़क पर 600 मीटर गहरी खाई में गिरने से पति-पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद राजगढ़ इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए और मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि लानाचेता-खैरी सड़क पर राजगढ़ जाते वक्त मारुति कार (एचपी16ए-1721) पबौर के समीप 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे कार सवार जीवन सिंह (63) गांव रूग, पंचायत दाहन (राजगढ़), उनकी पत्नी सुमा (54), उनकी बेटी रेखा (25) गांव थनोगा, पंचायत भूइरा और महिला सुमा के भाई कमलराज (40) निवासी फग्गू गांव, पंचायत बोहल टालिया (राजगढ़) की मौत हो गई।
पति-पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की मौत : 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
May 16, 2023