पत्नी से दोस्त के अवैध संबंध से गुस्साए शख्स का खौफनाक कदम : कटार से दोस्त के कर दिए कई टुकड़े; नाले से सिर बरामद

by
संगरूर। पत्नी से दोस्त के अवैध संबंध से गुस्साए व्यक्ति ने अपने दोस्त का न केवल तेजधार हथियार (कटार) से कत्ल कर दिया, बल्कि हत्या करने के बाद दोस्त की गर्दन धड़ से अलग करके गंदे नाले में फेंक दी।  अभी तक पुलिस केवल मृतक की गर्दन ही तलाश कर पाई है, जबकि बॉडी के अन्य पार्ट की तलाश की जा रही है।
थाना सिटी संगरूर पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे साथ लेकर बॉडी की तलाश करने में जुटे हैं। मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्यारे व उसके बेटा-बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
18 फरवरी से लापता था मजदूर
जानकारी देते हुए एसएचओ सिटी मनप्रीत सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को मुकेश कुमार पुत्र राम नारायण निवासी कैंथी, थाना ओवरा जिला औरंगाबाद बिहार ने अपने भाई राकेश कुमार निवासी हाल आबाद प्रताप नगर संगरूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी थाने में दर्ज हुई थी। मुकेश कुमार ने बयान में बताया कि 18 फरवरी से उसके भाई का मोबाइल फोन बंद पड़ा हुआ है। भाई संगरूर-पटियाला मेन रोड पर आईएएल प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसने अपने भाई की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसके भाई राकेश कुमार अपने साथी अजय कुमार के परिवार समेत प्रताप नगर संगरूर में रहता था। उन्हें शक है कि अजय कुमार ने राकेश कुमार के बैंक में पड़े पैसे हड़पने की खातिर उसकी हत्या कर दी है।
हिरासत में हत्यारोपित, पूछताछ जारी
पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच पड़ताल करते हुए अजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही अजय राम कुमार की हत्या की है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने दिलदहला देने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अजय राम कुमार व राकेश कुमार पिछले करीब पांच वर्ष से साथ रह रहे हैं।
अजय राम को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी के चलते उसने राकेश को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने इकट्ठे बैठकर खूब शराब पी। जब राकेश कुमार बेसुध हो गया तो अजय ने तेजधार हथियार से राकेश का कत्ल कर दिया, लेकिन कत्ल करने के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की खातिर शव के कटार से कई टुकड़े कर दिए।
गंदे नाले से सिर बरामद
इस दौरान राकेश की गर्दन को लिफाफे में डालकर सुनाम-सोहियां रोड पर मौजूद गंदे नाले में फेंक दिया। जबकि बाकी टुकड़े अलग-अलग जगह पर फेंक दिये। पुलिस ने अजय कुमार की निशानदेही पर राकेश का सिर गंदे नाले में से बरामद कर लिया।  मृतक के भाई मुकेश कुमार के बयानों पर पुलिस ने अजय राम कुमार, उसकी बेटी प्रिया कुमारी व बेटे आकाश कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी अजय राम ने पूछताछ में बताया कि मृतक राकेश कुमार के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे व वह वीडियो कॉल के जरिए उसे अपमानित करता था।
इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। शरीर के बाकी पार्ट की तलाश की जा रही है। आरोपित को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अश्लील फोटोगांव के लोगों के पास थे , दे रहे थे धमकियां : पति-पत्नी ने दे दी जान – तीन मासूम हुए अनाथ

खन्ना :  खन्ना में पति और पत्नी ने एक साथ अपनी जान दे दी। खन्ना के नजदीकी गांव हेडों बेट के रहने वाले जसवंत सिंह (38) और उसकी पत्नी नेहा रानी ने सरहिंद नहर...
article-image
पंजाब

फिरोज़पुर में नशे की ओवरडोज़ से तीन युवकों की मौत पर परगट सिंह का आक्रोश

जालंधर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक पद्मश्री परगट सिंह ने फिरोज़पुर जिले के गुरुहरसहाय हलके के गांव लखो में नशे की ओवरडोज़ से तीन युवकों की मौत पर गहरी चिंता...
article-image
पंजाब

50 साल से नए साल पर वधाई कार्ड लिखने वाले रघुवीर सिंह टेरकियाना के कार्ड की चर्चा

.होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : चर्चित मुद्दों को शब्दों में परोसकर नए वर्ष के वधाई कार्ड के रूप में पेश करने वाले शायर रघुवीर सिंह टेरकियाना ने इस बार भी देश की सियासी हालत पर तीखा...
article-image
पंजाब

1.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम का नींव पत्थर विधायक आदिया ने रखा

-400 मीटर का ट्रैक, बास्केटबाल, बालीबाल व बैडमिंटर कोर्ट के साथ बनेगा आधुनिक जिमनेजियम और बनेगा क्रिकेट ग्राउंड शामचौरासी- हलका शाचौरासी की चिंरलंबित मांग को पूका करते हुए युवाओं और बच्चों के लिए वरदान...
Translate »
error: Content is protected !!