एएम नाथ। पांगी (चम्बा) : जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में एक व्यक्ति के सिर पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई हे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय देवी सरण पुत्र भागी राम निवासी महालियत पोस्ट ऑफिस किलाड़ बीते दिन अपने ससुराल लुज से वापिस अपने घर महालियत आ रहा था। जैसे धरवास पुल के समीप पहुंचा तो वहां पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वीरवार सुबह जब बीआरओ के कर्मचारियों ने व्यक्ति काे लहूलुहान हालात में देखा तो उसकी सूचान पुलिस थाना पांगी को दे दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए किलाड़ पहुंचा दिया। जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया का अंजाम देने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीते दिन अपने ससुराल लूज में गया हुआ था। और देरशाम को वापिस अपने घर की ओर लौट रहा था। लेकिन उस नहीं पता कि धरवास पुल पर उसकी मौत उसका इंतजार कर रही है। व्यक्ति जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंचा तो पहाड़ी से पत्थर गिरने से सिर पर गहरी चोट आ गई। जिस कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। उधर पुलिस थाना पांगी में तैनात ASI सुशील ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है। वहीं परिजनों के ब्यान दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।