गढ़शंकर, 5 दिसम्बर: पेंशनर संगठन मंडल गढ़शंकर की मीटिंग मंडल दफ्तर गढ़शंकर में हुई जिसमें बिजली मुलाजिमों द्वारा आज की गई रैली तथा एक दिवसीय हड़ताल को भारी समर्थन दिया गया और सांझे तौर पर धरने में शिरकत की गई। पंजाब सरकार के मिनिस्ट्रियल स्टाफ तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए जा संघर्ष का समर्थन किया। धरने दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते 1-1-2016 से स्केलों का बकाया तुरंत जारी करने, 31 दिसंबर 2015 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को 2.59 से स्केल शोधने, डीए का बकाया 12 फीसदी तुरंत जारी करने, डेवलपमेंट टैक्स 200 रूपये कटौती बंद करने, सेवा निवृत्त कर्मचारियों को बिजली के प्रयोग में रियाइत देने, मेडिकल कैशलेस स्कीम दोबारा चालू करने, 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाज़िमों पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने आदि की मांग की गई। धरने को अमरीक सिंह, इकबाल सिंह, सोढ़ी लाल, बलबीर सिंह, जोगा सिंह, अश्विनी कुमार, मूलराज शर्मा, कमलदेव आदि ने संबोधित किया। इस धरने की अध्यक्षता कश्मीरी लाल द्वारा की गई तथा मंच संचालन जगदीश चंद्र ने किया।
पेंशनर एसोसिएशन ने दिया बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन
Dec 05, 2023