लुधियाना : टिब्बा रोड में स्थित पुनीत नगर में एक प्रेमिका के भाइयों ने 25 वर्षीय युवक सचिन तिवाड़ी को शादी का झांसा देकर लुधियाना बुलाया और फिर दिनदहाड़े सड़क पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिसके बाद प्रेमी को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर केस दर्ज करते हुए दो आरोपित अनुज और बलजीत को गिरफ्तार कर लिया है।