फतेहगढ़ साहिब में बोलीं प्रियंका गांधीः कहा- भाजपा सरकार में लोगों के जीवन में कोई प्रगति नहीं हो रही

by
फतेहगढ़ साहिब। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए पूछा कि यदि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हो रही है तो लोगों के जीवन में प्रगति क्यों नहीं हो रही है। फतेहगढ़ साहिब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह के समर्थन में पंजाब में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ”सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए झूठ बोलने और जनता से खोखले वादे करने” का आरोप लगाया। प्रियंका ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं और बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत सरकारी क्षेत्र में 30 लाख पद रिक्त हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”वह (मोदी) बड़े-बड़े दावे करते हैं कि अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। मैं पूछना चाहती हूं कि यदि इसमें तेजी से वृद्धि हो रही है तो आपके (लोगों के) जीवन में प्रगति क्यों नहीं हो रही है। आपके बच्चों को नौकरी क्यों नहीं मिली? प्रियंका ने कहा, ”महंगाई इतनी ज्यादा क्यों बढ़ गई है। अगर देश तेजी से प्रगति कर रहा है तो यहां की स्टील फैक्टरियां बंद क्यों हो रही हैं। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाकर उद्योग को कमजोर क्यों किया जा रहा है। मध्यम वर्ग और आपको राहत पहुंचाने के लिए एक भी योजना नहीं है।” उन्होंने जनसभा में कहा कि प्रगति केवल टीवी पर देखी जा रही है लेकिन आपके जीवन में कोई प्रगति नहीं हो रही है।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर लोगों का जरा भी सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया।
प्रियंका ने कहा, ”वे आपकी समस्याओं के बारे में बात नहीं करते। वे यह नहीं बताते कि महंगाई को काबू करने और बेरोजगारी कम करने के लिए वे क्या कर रहे हैं।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केवल कांग्रेस ही जनता के बारे में बात करती है। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में पंजाब में एक जून को मतदान होना है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एएसआई लखवीर सिंह ने पुलिस चौकी बीनेवाल का कार्यभार संभाला

गढ़शंकर – थाना गढ़शंकर के अंतर्गत आती पुलिस चौकी बीनेवाल बीत के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह बीते दिनों पुलिस विभाग में अपनी सर्विस पूरी करके सेवानिवृत्त हो गए। उनके रिक्त हुए स्थान पर...
article-image
पंजाब

नाबालिग के साथ अशलील हरकतें व धमकियां देने के आरोप में एक गिरफ्तार

गढ़शंकर, 4 सितंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए...
article-image
पंजाब

नकली पुलिस अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने वाले 3 आरोपियों को शाहकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर : थाना शाहकोट पुलिस ने नकली पुलिस अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) डॉ. अंकुर गुप्ता, दिशा निर्देशों पर डीएसपी शाहकोट अमनदीप सिंह के नेतृत्व...
article-image
पंजाब

स्कूल के समीप सीवरेज के गंदे पानी ने तालाब का रूप धारण किया : इसी रोड पर हस्पताल जाने वाले मरीजों और स्कूल जाने वाले छात्रों को आती दिक्कत

गंदे पानी से कोई भी घातक बीमारी बच्चो को कर सकती है ग्रस्त, गणमान्य लोगों को ओर से तुरंत सीवरेज डालने की मांग की होशियारपुर/दलजीत अजनोहा डी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल व सतलुज अस्पताल...
Translate »
error: Content is protected !!