बद्दी,16 जनवरी (तारा) : संत निरंकारी मिशन चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 18 जनवरी दिन रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन झाड़माजरी के समीप बुरांवाला स्थित निरंकारी भवन में आयोजित किया जाएगा। संयोजक गुरमीत सिंह ने बताया कि शिविर सुबह दस बजे से दोपहर बाद चार तक चलेगा। शिविर में आई.जी.एम.सी. शिमला और रेडक्रॉस जिला सोलन की ब्लड बैंकों की टीमें रक्त एकत्रित करेगी। यह शिविर बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में लगाया जा रहा है।
