होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल से भाजपा के प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल ने सहयोगियों के साथ कस्बा कोट फतूही के दुकानदारों से भाजपा नेता संजीव कुमार पचनंगल के नेतृत्व मे मिलकर समर्थन मांगा। इस दौरान गांव पचनंगल के भारी संख्यां में नौजवानों ने सोहन सिंह ठंडल को उन्हें भरपूर सहयोग देने के आश्वासन दिया।