भाजपा में शशि थरूर के जाने की तेज हुई अटकलें : छोड़ा अगर ‘हाथ’ तो कितनी कमजोर होगी कांग्रेस…जाने

by

नई दिल्ली :
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इन दिनों कांग्रेस में बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. थरूर ने पहले पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ की और फिर केरल की पिनाराई विजयन सरकार की तारीफ करते हुए एक लेख लिखा, जिसने पार्टी के अंदर विवाद खड़ा कर दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी से भी मुलाकात की और खुद को नजरअंदाज किए जाने की शिकायत की. कांग्रेस नेताओं ने थरूर पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देने का आरोप लगाया तो उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास दूसरे ऑप्शन हैं. उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर पार्टी आलाकमान से बात नहीं बनी तो शशि थरूर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

शशि थरूर ने जबसे राजनीति शुरू की है, वो लगातार चुनाव जीत रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि केरल के शहरी क्षेत्रों में उनका जनाधार है. केरल की करीब 48 फीसदी जनसंख्या शहरी है. इन इलाकों में शशि थरूर की पैठ मानी जाती है. इसका मतलब है कि 140 में से करीब 50-60 सीटों पर शशि थरूर अपना प्रभाव रखते हैं. उन्हें उदारवादी से लेकर कम्युनिस्ट और दक्षिणपंथी विचारधारा के लोग भी पसंद करते हैं. ऐसे में अगर शशि थरूर कांग्रेस से अलग हुए तो सत्ता में आने का सपना पाले हुए पार्टी को झटका लग सकता है और इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिल सकता है क्योंकि बीजेपी साउथ इंडिया में डॉमनेंट लीडर की तलाश में है.

कांग्रेस में क्यों बैचेन हैं शशि थरूर?

दरअसल अगले साल केरल में विधानसभा चुनाव हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि शशि थरूर चाहते हैं कि उन्हें वहां मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जाए. जब उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था।
और उनकी हार भी हो गई थी, उसके बावजूद वो चाहते थे कि उन्हें खरगे की टीम में शामिल किया जाए. पिछले दिनों कांग्रेस नेतृत्व ने अपने संगठन में कई अहम बदलाव किए हैं, लेकिन इसमें शशि थरूर को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई. केंद्रीय मंत्री रह चुके शशि थरूर के पास इन दिनों पार्टी में कोई पद नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि शशि थरूर इसीलिए नाराज हैं।
शशि थरूर पर क्यों नहीं ‘गांधी फैमिली’ को भरोसा?

गांधी परिवार शशि थरूर पर भरोसा नहीं कर पाता है. जब कांग्रेस पार्टी अपना अध्यक्ष ढूंढ़ रही थी और गांधी फैमिली ने मल्लिकार्जुन खरगे को आगे किया तो उन्होंने खरगे के खिलाफ ही पर्चा भर दिया. शशि थरूर अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस के 1072 वोट हासिल करने में कामयाब भी रहे, जबकि खरगे 8797 वोट लेकर चुनाव जीते थे. इसके अलावा थरूर G-23 ग्रुप में भी शामिल रह चुके हैं, जिन्होंने पार्टी में सुधारों की मांग करते हुए सोनिया गांधी को लेटर लिखा था. उन्होंने पार्टी में सत्ता के विकेंद्रीकरण और पार्टी के जमीनी स्तर के पदाधिकारियों को सशक्त बनाने की भी वकालत की. तिरुवनंतपुरम से लगातार चार बार चुनाव जीतने वाले शशि थरूर ने पीएम मोदी और केरल की लेफ्ट सरकार की तारीफ कर एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दी है.

कई बार मोदी सरकार की कर चुके तारीफ

शशि थरूर कई बार बीजेपी सरकार की तारीफ भी कर चुके हैं. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की मीटिंग पर तो बवाल मचा ही है. इससे पहले थरूर ने केरल के लिए वंदे भारत के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया था. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी पीएम मोदी की तारीफ की थी. जी-20 के सफल आयोजन के लिए मोदी सरकार की तारीफ की. एक बार तो विदेश नीति की तारीफ करते हुए शशि थरूर ने कहा था कि मुस्लिम देशों के साथ जितने अच्छे रिश्ते अभी हैं, उतने पहले कभी नहीं रहे. ऐसे में अगर वो बीजेपी में आते हैं तो उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

कैसा रहा शशि थरूर का करियर?

शशि थरूर साल 2009 से लगातार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच रहे हैं. मनमोहन सरकार में वह विदेश मंत्री भी बने, लेकिन विपक्ष में रहते हुए उन्हें कोई बड़ा पद नहीं मिला. ऐसा भी माना जाता है कि जब कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया तो शशि थरूर चाहते थे कि पार्टी उन्हें ये पद सौंपे क्योंकि वो काफी जानकार और मुद्दों की गहरी समझ रखते हैं. शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. इससे पहले उन्हें प्रोफेशनल कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया जा चुका है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हरवैल सिंह सैनी व उनकी धर्मपत्नी परमजीत कौर को विवाह की 32वीं वर्षगाँठ पर बधाई

गढ़शंकर। सोशल वेलफेयर सुसायटी गढ़शंकर के प्रधान व समाज सेवी हरवैल सिंह सैनी व उनकी धर्मपत्नी परमजीत कौर को उनके विवाह की 32वीं वर्षगाँठ पर सतलुज व्यास टाइम्स की और से बधाई। Share     
article-image
हिमाचल प्रदेश

ट्रेनिंग से लौटे डीसी अमरजीत सिंह ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

रोहित जसवाल : हमीरपुर 03 फरवरी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में लगभग एक माह की ट्रेनिंग के बाद लौटे उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के विभिन्न भवनों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डिप्टी सीएम ने अंदरौली में निर्माणाधीन एथनोबोटानिकल पार्क का किया निरीक्षण

ऊना :2 मार्च : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अंदरौली में निर्माणाधीन एथनोबोटानिकल पार्क अंद्रोली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य जल्द से जल्द...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विकास व रोजगार की दृष्टि से जनहित में कारगर साबित हो रही मनरेगा योजना  : कुलदीप सिंह पठानिया

मनरेगा के तहत विकास खंड भटियात की 20 पंचायतों में 605 विकास कार्यों के लिए 18 करोड़ 27 लाख 11 हजार 440 रुपए आवंटित एएम नाथ। चम्बा  :   विकास तथा रोजगार के दृष्टिगत  मनरेगा...
Translate »
error: Content is protected !!