एएम नाथ। मंडी :;हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पाइलिंग (बोरिंग) मशीन ब्यास नदी में पलट गई। हादसे में मशीन का ऑपरेटर बह गया है।
मंडी के बिंद्रावणी में ब्यास नदी के तेज बहाव की चपेट में आई पाइलिंग मशीन।
मंडी शहर के बिंद्रावणी में बुधवार रात हाईवे निर्माण में लगी पाइलिंग (बोरिंग) मशीन ब्यास नदी में पलट गई। इससे मशीन का ऑपरेटर बह गया है। सूचना मिलने के बाद सदर थाना की टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मंडी यूनिट ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। अब तक मशीन ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। यहां कंपनी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जिला प्रशासन और बीबीएमबी प्रबंधन की पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने की चेतावनी के बीच भी निर्माणाधीन कंपनी ने यहां कार्य जारी रखा
मंडी शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर बिंद्रावणी में बन रहे जंक्शन प्वाइंट के समीप पेश आई घटना में लापता मशीन ऑपरेटर की पहचान तनवीर आलम (21) पुत्र मोहम्मद गुलाम गोस निवासी बिहार के रूप में हुई है। यहां ब्यास पर पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे के तहत पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
