मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली को लेकर बैठक आयोजित

by

उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त चंबा व जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना केंद्र के कक्ष में मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली का प्रभावी कार्यान्वयन और मतदान केंद्र की मैपिंग, मतदाताओं का सत्यापन व मेपिंग पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर उपयोगकर्ता द्वारा मतदान केंद्र की मैपिंग अंतिम तिथि 14 अगस्त, ब्लॉक स्तर पर उपयोगकर्ता द्वारा सेक्शन की मैपिंग की अंतिम तिथि 22 अगस्त और मतदाताओं का सत्यापन भाग-ll के लिए अंतिम तिथि 8 सितम्बर निर्धारित की गई है। इसी तरह मतदाताओं की मैपिंग भाग-ll की अंतिम तिथि 17 सितंबर , ड्राफ्ट मतदाता सूची का पुर्वावलोकन प्रति का प्रिंट आउट कि अंतिम तिथि 19 सितम्बर रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम सभा की विशेष बैठक 20 से 26 सितंबर के बीच आयोजित होगी और कार्यरत स्थिति से ड्राफ्ट की स्थिति में परिवर्तन की अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि हम मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक रखें, ताकि सभी योग्य मतदाता अपने अधिकार का सही ढंग से प्रयोग कर सकें। उन्होंने जिला की नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों के वार्ड मैपिंग के महत्व पर भी जोर दिया ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुचारुता बनी रहे।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे नगर निकायों और पंचायतों के वार्डों की मैपिंग को प्राथमिकता दें और सुनिश्चित करें कि सभी डेटा समय रहते तैयार हो जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें एवं बूथ स्तर पर जाकर मतदाता सत्यापन कार्य को गंभीरता से संपन्न करें।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे समय-सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन के मध्य नजर इस माह आयोजित होने वाली ग्राम सभा का भी जल्द आयोजन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, खंड विकास अधिकारी चम्बा, महेश चंद ठाकुर, मैहला बशीर खान, अर्थशास्त्री विनोद कुमार के आलावा विभिन्न उप मंडलों से खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

3 व 25 अक्तूबर को जिला में रहेगा स्थानीय अवकाश

ऊना, 26 सितंबर: वर्ष 2022 के लिए जिला प्रशासन ऊना ने दो स्थानीय अवकाश निर्धारित कर दिए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सोमवार 3 अक्तूबर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नए औद्योगिक क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की सम्भावनाएं तलाशी जाएं, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

सोलन:   अतिरिक्त मुख्य सचिव बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा तथा उद्योग राम सुभाग सिंह ने निर्देश दिए कि सोलन जिला के नए औद्योगिक क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की सम्भावनाएं तलाशी जाएं। राम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हाईकोर्ट से केजरीवाल ने लगाई गुहार : कैबिनेट मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मीटिंग करने की मांगी इजाजत

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कैबिनेट मंत्रियों के साथ वीसी पर बातचीत करने की अनुमति देने के लिए दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई अर्जी दाखिल की है।  वकील श्रीकांत प्रसाद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्टाफ नर्स के 28 पदों के लिए बैच बाईज होगी भर्ती : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान

10 जनवरी 2025 से पहले करवा ले संबंधित रोजगार कार्यालय में नाम दर्जए एम नाथ। चम्बा : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!