मित्रों, सलाहकारों और सीपीएस पर लुटाए करोड़ों, आम लोगों के लिए भगवान भरोसे सरकार : जयराम ठाकुर 

by
प्रदेश की बजाय मित्र सलाहकार और सीपीएस है सरकार की प्राथमिकता
झूठ बोल रहे सीएम, कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री कह रहे हैं मांगा जा रहा है मंदिरों से पैसा
एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री दस्तावेज़ होने के बाद भी झूठ बोल रहे हैं। उनकी पार्टी की मुखिया और उनके मंत्री भी यह मान रहे हैं की मंदिरों से पैसा मांगा जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री हर बात को हवा में उड़ाने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। 2 साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में आम जनमानस कहीं नहीं है। नहीं उनके हित के लिए किसी भी काम में सरकार द्वारा कोई तत्परता दिखाई गई है। वर्तमान सरकार का सारा ध्यान अपने मित्रों, सलाहकारों और मुख्य संसदीय सचिवों पर है। जिन पर धड़ल्ले से करोड़ों रुपए लुटाए जा रहे हैं। नियम विरुद्ध संसदीय सचिव प्रदेश पर थोप कर एक तरफ सरकार ने जहां आम आदमी की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए का बोझ सरकार पर डाला तो वहीं उन्हें बचाने की कानूनी लड़ाई में भी करोड़ों रुपए एक-एक बार की पेशी के लिए वकीलों को दिए गए। जिन दो योजनाओं के लिए सरकार मंदिरों से पैसा मांग रही है उन योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर ही करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है लेकिन योजना और उसके असली लाभार्थियों के लिए पर्याप्त पैसा ही नहीं रखा है। अभी योजना को चले एक साल भी नहीं हुए और सरकार भगवान के भरोसे आ गई। जबकि पूरे प्रदेश को इन योजना के पोस्टर से भर दिया गया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार सिर्फ केन्द्र सरकार के द्वारा भेजे जा रहे पैसे का दुरुपयोग कर रही है। केंद्र सरकार के द्वारा भेजे गए विकासात्मक कार्यों के बजट को स्टेट ट्रेजरी में डायवर्ट कर रही है। जिससे सारे के सारे काम ठप पड़े हैं। मुख्यमंत्री और उनके करीबियों की प्राथमिकताओं और लाभ के अनुसार ही यह धनराशि खर्च की जा रही है। पूरे प्रदेश में सरकार यही कर रही है। जहां मित्र मंडली की बात आती है सरकार मिनटों में करोड़ों रुपए का प्रबंध कर लेती है लेकिन जहां आम हिमाचली के हित का मामला होता है वहां पर सरकार विपक्ष और केंद्र सरकार को कोसेगी। या प्रदेश वासियों और भगवान के भरोसे बैठ जाएगी। सरकार इस तरह से अपना–पराया करके नहीं चल सकती है। सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के लोग होने चाहिए ना की मुख्यमंत्री के खास लोग।
सत्ता में आने के बाद से सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बस प्रदेश वासियों की जेबें टटोली है। उनको मिल रही सुविधाएं खत्म की है और महंगाई बढ़ाने का काम किया है और अपने मित्रों को सहूलियतें दी हैं। डीजल पर छः रुपए की वृद्धि करके सरकार ने किस प्रकार से प्रदेशवासियों का भला किया? आपदा में अपने मित्रों के अलावा सबके क्रशर बंद करवाकर, प्रदेश के लोगों की बिजली की सब्सिडी छीनकर, डिपुओं में मिलने वाले राशन को महंगा करके, तेल की सप्लाई महीनों रोककर, अनाजों की संख्या कम करने, लोगों को नौकरी से निकालने, पूरे आत्मविश्वास से झूठ बोलने के अलावा सुक्खू सरकार की उपलब्धि क्या है?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंदिरों से मदद करने का आधिकारिक दस्तावेज पूरे देश ने देखा, मंदिरों में हुई ट्रस्ट की बैठकों खबरें हर अखबार में छपी हैं। पार्टी की अध्यक्ष कह रही हैं कि पैसा मांगा गया है, मंत्री कह रहे हैं कि मांग लिया है तो गलत क्या है? लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने कोई पैसा मांगा ही नहीं। इसका मतलब मुख्यमंत्री खुलेआम झूठ बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री पैसा मांगने के बाद भी झूठ क्यों बोल रहे हैं सबसे बड़ा सवाल तो यही है, सरेआम इस तरह से झूठ बोलना मुख्यमंत्री की नीयत को दिखाता है। झूठ बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चुनाव में उतनी ही गारंटी का वादा करें, जितना आप दे सकते : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की इस सलाह के बाद प्रधानमंत्री मोदी का जबरदस्त पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सियासी वार पलटवार हो रहा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी विकास करने की बजाय पार्टी की अंदरूनी राजनीति...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

1 लाख युवाओं को राजनीति में लाने से बदलेगी देश के राजनीति की दशा और दिशा- एक पेड़ मां के नाम अभियान ने बदला पर्यावरण के प्रति लोगों का नजरिया : जयराम ठाकुर

‘मन की बात’ कार्यक्रम ने देशवासियों की अपेक्षाओं को दिया एक नया मंच एएम नाथ। शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लोगों के जीवन भर की कमाई ही नहीं कमाने के साधन भी नष्ट हो गए : जय राम ठाकुर

मासूम नीतिका को जयराम ठाकुर ने दुलारा, बोले बिटिया को नहीं होने देंगे कोई समस्या सबसे ज्यादा नुकसान जिला मंडी में हुआ, सिर्फ सराज से कुल 27 लोग मृत या लापता हैं 35000 से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएः मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

उपायुक्तों को उपमंडल स्तर पर राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश रोहित भदसाली : शिमला। मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां डीसी-एसपी सम्मेलन के दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता...
Translate »
error: Content is protected !!