चंडीगढ़ : सेक्टर- 25 में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर रखा। सेक्टर 25/38 की रोड पर लगे जाम को हटवाने डीएसपी और एसएचओ मौके पर पहुंचे। इसके बाद यातायात सामान्य कराया गया। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक की पीट-पीटकर हत्या : चंडीगढ़ के सेक्टर- 25 में आक्रोशित परिजनों ने करीब एक घंटे तक सड़क की जाम
Dec 05, 2023