युवाओं में बढ़ती बेचैनी: कारण और समाधान

by

आज़ादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की की राह पकड़ी। चाहे पाकिस्तान और चीन से युद्ध हुए हों या आतंकवाद की चुनौती सामने आई हो, भारत ने हमेशा साहस और क्षमता के साथ आगे बढ़ने की कोशिश की है। लेकिन आज का दौर कुछ ख़तरनाक नज़र आ रहा है। सामाजिक ढांचा धीरे-धीरे बिखरता जा रहा है और युवाओं में बेचैनी लगातार बढ़ रही है।

इस बेचैनी का सबसे बड़ा कारण है—बेरोज़गारी। भारत की बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में रोज़गार के अवसर न केवल कम हैं, बल्कि लगातार घट भी रहे हैं। तकनीक ने जहां एक ओर कार्यप्रणाली को आसान बनाया है, वहीं दूसरी ओर यह नौकरियों की संख्या में भारी कमी का कारण भी बन रही है।

सरकारी विभागों को धीरे-धीरे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। पहले जहां किसी कार्यालय में 30 से 40 कर्मचारी काम करते थे, अब वहां एक कंप्यूटर और एक व्यक्ति ही पर्याप्त समझा जाता है। यह स्थिति युवाओं के लिए न केवल रोज़गार के अवसर घटा रही है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी तोड़ रही है। नतीजा यह है कि युवा नशे की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

यह केवल युवाओं की कमज़ोरी नहीं, बल्कि सिस्टम की विफलता है। राजनीतिक नेता और प्रशासनिक तंत्र भी इसमें कहीं न कहीं शामिल दिखाई देते हैं। पिछले समय में कई राजनीतिक और प्रशासनिक व्यक्तियों के नशे से जुड़े मामलों में फंसे होने की खबरें सामने आ चुकी हैं, जो यह साफ़ दर्शाती हैं कि यह समस्या केवल मॉम लोगों तक ही सीमित नहीं।

अगर यही हालात बने रहे, तो वो दिन दूर नहीं जब भारत एक पिछड़ा हुआ देश बन जाएगा।

इस समस्या का समाधान भी स्पष्ट है—सरकारों को युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से काम करना होगा। युवाओं को स्वरोज़गार परक प्रशिक्षण, तकनीकी शिक्षा और उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि वे खुद के पैरों पर खड़े होकर न केवल अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें, बल्कि देश की तरक्की में भी योगदान दे सकें।

सरकार, शैक्षणिक संस्थानों और समाज को मिलकर युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें रचनात्मक दिशा में आगे ले जाना होगा। क्योंकि युवा ही भारत का भविष्य हैं—अगर वे संभल गए, तो देश आगे बढ़ेगा; नहीं तो यह रास्ता पीछे की ओर भी जा सकता है।

Bhag Singh Atwal.

Surrey BC Canada, Mob 7788476230.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर में टिप्परों से हुई 18 मौतों का जिम्मेदार कौन – प्रणव किरपाल

गढ़शंकर l जिला युवा कांग्रेस होशियारपुर के महासचिव प्रणव किरपाल ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि गढ़शंकर में ओवरलोडेड टिप्परों के कारण लगातार मौतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक ओवरलोड...
article-image
पंजाब

पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों की हुई बढोत्तरी: 5वीं कक्षा तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी

चंडीगढ़ :  पंजाब में  कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बढ़ रहे कोहरे के कारण 21 जनवरी तक 5वीं कक्षा तक स्कूलों में छुट्टियां...
पंजाब

टैंकर से शाहपुर घाटे में चिकनाहट वाला पदार्थ गिरा कर ट्रैफिक को बाधित करने के आरोप में चालक के खिलाफ मामला दर्ज

 गढ़शंकर – सड़क पर गाड़ी खड़ी कर ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में गढ़शंकर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार एएसआई बलबीर सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2.42 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये मिलेगी पेंशनः मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने केलांग से किया इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

लाहौल-स्पीति के स्कूलों में सर्दियों में होंगी छुट्टियांः मुख्यमंत्री एएम नाथ , अजायब सिंह बोपाराय । केलांग :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में इंदिरा गांधी प्यारी महिला...
Translate »
error: Content is protected !!